इजरायल के हमले से ईरान का UAV कमांडर ढेर, इजरायल ने ईरान के न्यूक्लियर सिटी पर मचाई भारी तबाही

डिजिटल डेस्क- ईरान और इजरायल के मध्य छिड़े युद्ध ने अब एक निर्णायक मोड़ ले लिया है। बीते काफी समय से ईरान और इजरायल के मध्य छिड़े युद्ध ने दोनों देशों के नागरिकों समेत सैन्य और परमाणु ठिकानों पर भारी नुकसान हुआ है। ऐसे में एक बड़ी खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि इजरायल ने इस युद्ध में ईरान के एक सैन्य कमांडर को मार गिराया है, वहीं इस हमले में ईरान के न्यूक्लियर रिसर्च सिटी इस्फहान में हमला कर भारी तबाही मचाई है। कहा जा रहा है कि अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की धमकी के बाद ईरान बौखला गया है और उसने हमलों को पहले से तेज कर दिया है।

बड़ी संख्या में अमेरिकी नागरिकों ने ईरान को छोड़ा

एक न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिकी विदेश विभाग के आंतरिक केबल के अनुसार बड़े पैमाने पर अमेरिकी नागरिकों ने ईरान छोड़ दिया है। ईरान-इजरायल के बीच हवाई युद्ध छिड़ने के बाद से पिछले सप्ताह सैकड़ों अमेरिकी नागरिक जमीनी रास्ते के जरिए ईरान से निकल गए हैं। इसमें आगे कोई विवरण दिए बिना कहा गया है कि एक अज्ञात परिवार ने रिपोर्ट की है कि ईरान छोड़ने का प्रयास कर रहे दो अमेरिकी नागरिकों को हिरासत में लिया गया है।

भारतीय छात्रों को दिल्ली लेकर पहुंचा विमान

ईरान और इजरायल के मध्य छिड़े युद्ध में भारत सरकार की पहल और सजगता के चलते ईरान में अध्ययनरत भारतीय छात्रों को सकुशल देश वापसी हो गई है। भारत के दवाब के चलते ईरान ने भारत के लिए एयरस्पेस खोल दिया है और ऑपरेशन सिंधु के तहत वहां फंसे स्टूडेंट्स को भारत सरकार वापस ला रही है। जानकारी के मुताबिक 290 छात्रों को ईरान से निकालकर भारत लाया चा चुका है।

संयुक्त राष्ट्र से की शिकायत

इजरायल की तरफ से लगातार जारी हमलों और हुए भारी नुकसान के चलते ईरान ने अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी के महानिदेशक राफेल ग्रोसी के खिलाफ संयुक्त राष्ट्र महासचिव और सुरक्षा परिषद के अध्यक्ष से शिकायत की है। ईरान के UN राजदूत अमीर सईद ईरवानी ने आरोप लगाया है कि ग्रोसी ने ईरान की शांतिपूर्ण परमाणु गतिविधियों को लेकर असंतुलित रुख अपनाया और इजरायल की ओर से ईरानी न्यूक्लियर ठिकानों पर हमलों की निंदा करने में विफल रहे।