डिजिटल डेस्क- ईरान और इजरायल युद्ध के बीच ईरान की तरफ से बड़ा दावा पेश करते हुए वीडियो जारी किया गया है। ईरान ने अपने दावे में जिक्र किया है कि ईरान ने इजरायली मिलिट्री इंटेलिजेंस समेत मोसाद हेडक्वार्टर पर बड़ा हमला करते हुए भारी नुकसान पहुंचाया है। ईरान की तरफ से इस दावे का एक वीडियो भी जारी किया गया है। इस वीडियो में दो, तीन बिल्डिंग से हमले के बाद काला धुआं उठता दिखाई दे रहा है, जिसे मोसाद का हेडक्वार्टर बताया जा रहा है। ईरान की तरफ से बिल्डिंग गिराने का वीडियो ईरान ऑब्जर्वर ने इसे अपने एक्स एकाउंट पर पोस्ट किया है।
इजरायल की तरफ से नहीं आया कोई बयान
ईरान की तरफ से किए गये दावों को लेकर इजराइल की ओर से फिलहाल इस हमले पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन सुरक्षा विशेषज्ञों का मानना है कि यदि मोसाद पर हमला सफल रहा है तो यह इजराइल की खुफिया क्षमताओं पर बड़ा झटका हो सकता है। अमेरिका और यूरोपीय देश इस स्थिति पर करीब से नजर रखे हुए हैं। कई देशों ने दोनों पक्षों से संयम बरतने की अपील की है।
हमले को लेकर कतर ने जताई गहरी चिंता
कतर ने ईरान के साउथ पार्स गैस फील्ड पर इजरायली हमले को लेकर गहरी चिंता जताई है। विदेश मंत्रालय ने इसे बिना सोचा-समझा कदम बताया और कहा कि इससे पूरे क्षेत्र में ऊर्जा सुरक्षा को लेकर डर बढ़ गया है। हालांकि, कतर ने साफ किया कि उसके गैस प्लांट सुरक्षित हैं और फिलहाल गैस आपूर्ति सामान्य है। बता दें, साउथ पार्स दुनिया का सबसे बड़ा गैस क्षेत्र है, जो ईरान और कतर के समुद्री सीमा क्षेत्र में स्थित है।