सीएम रेखा गुप्ता पर हमले की जांच तेज, आरोपी राजेश खिमजी की रेकी का सीसीटीवी फुटेज आया सामने

KNEWS DESK – दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर हुए हमले की जांच अब नए मोड़ पर पहुंच गई है। इस घटना से पहले का एक CCTV फुटेज सामने आया है, जिसमें आरोपी राजेश खिमजी मुख्यमंत्री के शालीमार बाग स्थित आवास की रेकी करता दिखाई दे रहा है। यह वीडियो मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा जारी किया गया है और इससे साफ होता है कि आरोपी ने हमले से पहले योजनाबद्ध तरीके से गतिविधियां की थीं।

आरोपी ने की थी सीएम आवास की रेकी

सूत्रों के मुताबिक, 19 अगस्त को घटना से एक दिन पहले आरोपी राजेश खिमजी शालीमार बाग स्थित रेखा गुप्ता के निजी आवास पहुंचा था। वहां मौजूद स्टाफ ने उसे एक पर्ची पर सीएम के सरकारी आवास का पता और जनसुनवाई का समय लिखकर दे दिया। इसके बाद वह गुजराती समाज भवन, सिविल लाइंस लौट आया और अगले दिन सुबह 8 बजे के करीब सरकारी आवास पर पहुंचा।

https://x.com/ANI/status/1958078556136673334

दिल्ली भाजपा के सूत्रों ने बताया कि जनसुनवाई के दौरान आरोपी पहले कुछ कागज लेकर सीएम गुप्ता से मिला और फिर अचानक उन पर हमला कर दिया। घटना के तुरंत बाद उसे सुरक्षाकर्मियों ने पकड़ लिया और सिविल लाइंस थाने ले जाया गया।

आरोपी की मंशा को लेकर उलझन

पुलिस सूत्रों के अनुसार, राजेश खिमजी अपने जेल में बंद एक रिश्तेदार की रिहाई को लेकर मुख्यमंत्री से मिलने आया था। वहीं, आरोपी की मां का दावा है कि उसका बेटा किसी राजनीतिक दल से जुड़ा नहीं है। उन्होंने कहा कि वह दिल्ली आवारा कुत्तों से जुड़े सुप्रीम कोर्ट के आदेश का विरोध करने आया था।

दिल्ली के मंत्री प्रवेश साहिब सिंह वर्मा ने कहा कि आरोपी पिछले 24 घंटे से सीएम आवास की रेकी कर रहा था। उन्होंने बताया कि खिमजी ने रात भी सिविल लाइंस इलाके में बिताई और अगले दिन सुबह बिना किसी कागज के सीएम से मिलने पहुंचा और हमला कर दिया।

पुलिस की कार्रवाई

फिलहाल आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। राजकोट पुलिस भी उसके घर पहुंची और उसकी मां भानुबेन सकारिया से पूछताछ की है। दिल्ली पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि हमला व्यक्तिगत कारणों से हुआ या इसके पीछे कोई बड़ी साजिश है।