KNEWS DESK – जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद जहां पूरे देश में आक्रोश की लहर है, वहीं सुरक्षा एजेंसियों ने आतंक के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। इसी कड़ी में भारतीय सेना को बारामूला जिले के हाजी पीर सेक्टर में बड़ी सफलता मिली है। नियंत्रण रेखा (LoC) के पास घुसपैठ की कोशिश कर रहे दो आतंकियों को सुरक्षाबलों ने एनकाउंटर में मार गिराया।
भारी मात्रा में हथियार और संदिग्ध सामान बरामद
सेना की सख्ती और सतर्कता के चलते LoC पार करने की कोशिश कर रहे आतंकियों की योजना नाकाम हो गई। ऑपरेशन के दौरान सुरक्षाबलों ने आतंकियों के पास से दो असॉल्ट राइफलें, भारी मात्रा में गोला-बारूद, पाकिस्तानी करेंसी, चॉकलेट, सिगरेट के पैकेट और युद्ध संबंधी अन्य सामान बरामद किया है। यह बरामदगी इस बात की पुष्टि करती है कि आतंकी कश्मीर में बड़ी वारदात की तैयारी में थे।
मंगलवार को पहलगाम की बैसरन घाटी में हुए आतंकी हमले में 28 निर्दोष लोगों की हत्या के बाद पूरे जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर हैं। इलाके में गहन सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। संदिग्धों की तलाश जारी है और उनके स्केच भी जारी कर दिए गए हैं।
अमित शाह और पीएम मोदी सक्रिय
हमले के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह तुरंत श्रीनगर पहुंचे थे, जहां उन्होंने उच्च स्तरीय बैठक कर हालात का जायजा लिया और पहलगाम के घटनास्थल का दौरा भी किया। उन्होंने घायलों से मुलाकात कर भरोसा दिलाया कि दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। बुधवार शाम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में सुरक्षा मामलों की कैबिनेट कमेटी की बैठक भी बुलाई गई है, जिसमें आगे की रणनीति तय की जाएगी।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि भारत सरकार इस कायराना हमले का मुंहतोड़ जवाब देगी। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा, “हम सिर्फ उन लोगों को नहीं खोजेंगे जिन्होंने हमला किया, बल्कि उन्हें भी बेनकाब करेंगे जो पर्दे के पीछे बैठकर हमारे देश में आतंक की साजिशें रचते हैं।”