KNEWS DESK- बहुचर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड की गुत्थी आखिरकार सुलझ गई है। पुलिस की पूछताछ में चारों आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। आरोपियों ने न सिर्फ हत्या की पूरी योजना बताई बल्कि यह भी स्वीकार किया कि राजा की हत्या के बाद उसका शव एक गहरी खाई में फेंक दिया गया था।
राजा रघुवंशी की हत्या में शामिल चारों आरोपी — विशाल उर्फ विक्की, आकाश, आनंद और सोनम का प्रेमी राज — पुलिस की गिरफ्त में हैं। पूछताछ में खुलासा हुआ कि सबसे पहला हमला विशाल ने किया था। इस दौरान सोनम भी मौजूद थी और अपने पति राजा को तड़पते हुए देखती रही।
विशाल, आकाश और आनंद ने मिलकर राजा की हत्या की और फिर उसका शव मेघालय की एक गहरी खाई में फेंक दिया। पुलिस को यह भी जानकारी मिली कि इस पूरी साजिश में सोनम के प्रेमी राज ने आर्थिक मदद की थी। भले ही वह इंदौर में मौजूद था, लेकिन उसने तीनों आरोपियों को मेघालय में खर्च चलाने के लिए करीब 40 से 50 हजार रुपये भेजे थे।
हत्या के समय विशाल ने जो कपड़े पहने थे, उन्हें पुलिस ने उसके घर से बरामद कर लिया है। इन कपड़ों पर खून के धब्बे पाए गए हैं, जिन्हें अब फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है। जांच का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि ये धब्बे वास्तव में राजा रघुवंशी के खून के हैं या नहीं। जांच में यह भी सामने आया कि सोनम और राजा के बीच वैवाहिक संबंधों में लंबे समय से तनाव था। सोनम का अपने प्रेमी राज के साथ नजदीकी रिश्ता इस पूरी साजिश की जड़ में था। पुलिस के अनुसार, हत्या की योजना पहले से बनाई गई थी और सोनम की भूमिका केवल मूक दर्शक की नहीं थी, बल्कि वह भी इस षड्यंत्र में शामिल थी।
फिलहाल चारों आरोपी पुलिस की हिरासत में हैं और उनसे आगे की पूछताछ जारी है। फॉरेंसिक रिपोर्ट आने के बाद चार्जशीट दाखिल की जाएगी। पुलिस सूत्रों का कहना है कि केस को मजबूत बनाने के लिए इलेक्ट्रॉनिक सबूत, कॉल डिटेल्स और पैसों के ट्रांजैक्शन की जांच भी की जा रही है।
ये भी पढ़ें- किडनी के लिए की शादी, मना करने पर विवाहिता को घर से निकाला, विवाहिता ने रो-रो कर बताई आपबीती