डिजिटल डेस्क- बिहार के मुजफ्फरपुर से एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है, जहां एक लड़की से शादी इसलिए की गई, क्योंकि ससुरालियों को बहू की किडनी चाहिए थी। जहां आज के समय दहेज में रूपया, पैसा, गाड़ी, बंगला आदि आम बात है, वहीं बिहार की इस विवाहिता से दहेज में किडनी की मांग से हर जगह कौतुहल बना हुआ है। ससुरालियों की इस अजीबोगरीब मांग से परेशान दीप्ती नामक महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है, जिसके बाद पुलिस जांच में जुट गई है।
क्या है पूरा मामला?
दीप्ति के अनुसार, ” मुझे अपने पति की किडनी की बीमारी के बारे में शादी के दो साल बाद पता चला। ससुराल वालों ने मुझ पर किडनी देने के लिए दबाव डाला। मुझे मारा-पीटा और प्रताड़ित किया।” दीप्ती इसके बाद अपने माता-पिता के घर आ गई और महिला थाने में शिकायत दर्ज कराई। इस मामले पुलिस ने दोनों पक्षों के बीच समझौता कराने की कोशिश की, लेकिन बात नहीं बनी। पीड़िता ने बताया कि शादी के बाद शुरू में सब ठीक था। लेकिन फिर मेरे ससुराल वालों ने पैसे, बाइक और जेवर लाने के लिए मुझे मानसिक रूप से प्रताड़ित करना शुरू कर दिया और मेरे साथ मारपीट की। जब मैं अपने ससुराल वालों की मांगें मानने को तैयार नहीं हुई, तो उन्होंने मुझ पर अपने बीमार पति को अपनी एक किडनी देने के लिए दबाव डालना शुरू कर दिया।
पहले करते थे 30 लाख रूपये की मांग
पीड़िता ने पुलिस काे बताया कि उसकी शादी वर्ष 2021 में बोचहां थाना क्षेत्र के एक युवक से हुई थी। उसके पिता ने शादी में 30 लाख से अधिक रुपये खर्च किया था। शादी के कुछ माह तक सब कुछ सामान्य रहा, लेकिन बाद में ससुराल वालों का रवैया बदल गया। उस पर मायके से एक एजेंसी खोलने को लेकर सात लाख रुपये लाने की डिमांड किया जाने लगा।
पति समेत 4 लोगों पर केस दर्ज
ससुरालवालों के प्रताड़ित करने और घर से निकाले जाने के बाद महिला मायके गई और महिला थाना में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने दोनों पक्षों को बुलाकर आपसी समझौता कराने की कोशिश की, लेकिन समझौता नहीं हो सका। परेशान होकर महिला थाने में कांड संख्या 38/25 दर्ज किया गया है। जिसमें पति समेत ससुराल पक्ष के चार लोगों को आरोपी बनाया गया है।