इंडिगो फ्लाइट में ‘मानव बम’ की धमकी से मचा हड़कंप, मुंबई में कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग

KNEWS DESK – शनिवार सुबह हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब जेद्दाह से हैदराबाद आ रही इंडिगो फ्लाइट को उड़ाने की धमकी मिली। इंडिगो की फ्लाइट 6E-68 में मानव बम होने की सूचना मिलने के बाद तुरंत अलर्ट जारी किया गया और विमान को हैदराबाद की बजाय मुंबई में इमरजेंसी लैंड कराया गया।

इंडिगो एयरलाइन के अधिकारियों के मुताबिक शनिवार सुबह करीब 5:30 बजे एयरलाइन को एक संदिग्ध ईमेल मिला, जिसमें दावा किया गया था कि फ्लाइट में ‘मानव बम’ मौजूद है और उसे हैदराबाद में लैंड नहीं करना चाहिए। ईमेल में आगे यह भी लिखा था कि लिट्टे और आईएसआई से जुड़े आतंकी 1984 के मद्रास एयरपोर्ट ब्लास्ट जैसी बड़ी साजिश रच रहे हैं।

जैसे ही ईमेल की जानकारी मिली, सिक्योरिटी एजेंसियां तुरंत सक्रिय हो गईं। एयरपोर्ट अथॉरिटीज ने फ्लाइट क्रू से संपर्क किया और सुरक्षा के मद्देनजर विमान को मुंबई डायवर्ट करने का निर्णय लिया गया। विमान के लैंड होते ही CISF और मुंबई पुलिस की बम स्क्वाड टीमों ने फ्लाइट को घेर लिया और यात्रियों के साथ-साथ पूरे विमान की गहन जांच की।

करीब एक घंटे तक चली तलाशी में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला, जिसके बाद अधिकारियों ने राहत की सांस ली। यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया और ईमेल भेजने वाले की पहचान के लिए साइबर टीम जांच में जुट गई है।