संसदीय क्षेत्र में बृजभूषण सिंह ने स्वयं की तुलना भगवान राम व धरने पर बैठी महिला पहलवानों को मंथरा बता डाला

KNEWS DESK… अपने संसदीय क्षेत्र के धनईगंज बंधे पर एक कार्यक्रम में भाषण देते हुए भाजपा सांसद बृजभूषण के बोल बिगड़। बृजभूषण ने मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम से अपनी तुलना कर डाली। उन्होंने आवेश में आकर धरना दे रहीं महिला पहलवानों को मंथरा बता दिया।

दरअसल आपको बता दें कि भाजपा सांसद बृजभूषण  अपने संसदीय क्षेत्र में के धनईगंज में एक कार्यक्रम को सम्बोधित करने पहुंचे हुए थे। महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न के आरोपों में घिरे कैसरगंज सांसद बृजभूषण शरण सिंह एक बार फिर से बड़बोलेपन पर उतर आए हैं। उन्होंने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए भगवान श्री राम से तुलना स्वयं से कर डाली तो वहीं दूसरी तरफ जंतर मंतर पर धरने पर बैठी महिला पहलवानों को मंथरा बता डाला।

उन्होंने आगे कहा कि ‘मंथरा ने राम को 14 वर्ष के लिए वनवास भेज दिया था, लेकिन यदि राम वन नहीं जाते तो वह कभी केवट से न मिलते, शबरी के जूठे बेर न खाते। हनुमान और सुग्रीव से मित्रता न होती और रावण जैसे महापापी का अंत कैसे होता।’

सांसद बृजभूषण ने कहा, ‘मुझे लगता है कि ईश्वर ने मेरे लिए अभी कुछ और काम कार्य निर्धारित कर रखा है। बृजभूषण ने कहा कि वह सब कुछ हो सकते हैं लेकिन जो आरोप लगा है वह नहीं हो सकते। इस तरह की बातों से लोग अवाक रहे। बृजभूषण के भाषण को लेकर पूरे क्षेत्र में चर्चा है।’

 

 

About Post Author