लखनऊ, यदि आप गंगा सागेर बैद्यनाथ, गया, पुरी, कोणार्क के दर्शन करना चाहते हैं तो तैयार हो जाइये. रेलवे आपके लिए गौरवशाली यात्रा शुरू करने जा रही है. मई माह के आखिरी व जून के पहले सप्ताह के बीच ग्रीष्मकालीन अवकाश को ध्यान में रखते हुए आईआरसीटीसी ने भारत गौरव विशेष ट्रेन द्वारा वाया लखनऊ होते हुए कोलकाता गंगा सागर का टूर पैकेज तैयार किया है। बुधवार को पर्यटन भवन स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत में आईआरसीटीसी के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि इस यात्रा का आगरा कैंट से भारत गौरव पर्यटक ट्रेन द्वारा कोलकाता गंगा सागर यात्रा बैद्यनाथ, गया, पुरी, कोणार्क, गंगासागर, कोलकाता, वाराणसी और अयोध्या की यात्रा का रेल पैकेज का संचालन किया जा रहा है। इसके मुख्य आकर्षण स्थलों में देवघर बैद्यनाथ मंदिर, जेसीडीह, विष्णुपद मंदिर और स्थानीय मंदिर गया, जगन्नाथ मंदिर और कोणार्क मंदिर, पुरी मंदिर,गंगा सागर, काली मंदिर, कोलकाता, काशी विश्वनाथ मंदिर, वाराणसी, अयोध्या रामजन्मभूमि, हनुमान गढ़ी और विभिन्न मंदिर को शामिल किया गया है।
वहीं फेयर के बारे में बताया कि कुल बर्थों 767 रहेंगे जिसमें सेकेंड एसी (कुल 49 सीटें), थर्ड एसी (कुल 70 सीटें) व सबसे अधिक स्लीपर (कुल 648 सीटें) कोच शामिल रहेंगे। वहीं उतरने-चढ़ने के स्टेशनों में आगरा कैंट, ग्वालियर, वीरांगना लक्ष्मीबाई, उरई, कानपुर, लखनऊ, अयोध्या कैंट, तथा काशी/बनारस रहेगा। यात्रा तिथि 25 मई से तीन जून 2023 के बीच है और यह टूर पैकेज 09 रात्रि एवं 10 दिन का होगा। नाश्ता और दोपहर व रात्रि का शाकाहारी भोजन, एसी/नान एसी बसों द्वारा स्थानीय भ्रमण कराया जायेगा। स्लीपर क्लास के लिये 17008 रुपये प्रति यात्री, प्रति बच्चे (5-11 वर्ष) का पैकेज का मूल्य 15893 रुपये है। थर्ड एसी का फेयर 27170 रुपये प्रति व्यक्ति और प्रति बच्चे (5-11 वर्ष) का पैकेज का मूल्य 25858 रुपये है। सेकेंड एसी में 35647 रुपये प्रति व्यक्ति और प्रति बच्चे (5-11 वर्ष) का पैकेज मूल्य 34072 रुपये है।
सीआरएम ने आगे बताया कि हर वर्ग का यात्री इस टूर पैकेज का लाभ उठा सके इसलिये हर माह केवल 816 रुपये की ईएमआई देकर वो या उसके परिजन यात्रा कर सकते हैं। ईएमआई की यात्रा की बुकिंग पर्यटन भवन, गोमती नगर, लखनऊ स्थित आईआरसीटीसी कार्यालय और आईआरसीटीसी की बेवसाइट से आॅनलाइन बुकिंग भी कराई जा सकती है। अधिक जानकारी एवं बुकिंग के लिये नीचे दिये गये मोबाइल नम्बरों पर सम्पर्क कर सकते है-: लखनऊ- 8287930908/8287930909/8287930902, कानपुर- 8595924298/ 8287930930, आगरा- 8287930920, ग्वालियर- 8595924299
झांसी- 8595924291/8595924300, मथुरा- 8287931792।
‘आगे समर वैकेशन शुरू होने वाला है, ऐसे में आईआरसीटीसी लखनऊ टीम यूपी के कई प्रमुख रमणीक स्थलों को कवर करते हुए आगे अन्य राज्यों के सुप्रसिद्ध धार्मिक स्थलों को अपने टूर पैकेज में शामिल कर रही है और ईएमआई की भी सुविधा दे रही ताकि हर वर्ग का व्यक्ति अपने परिवार के साथ ऐसे आकर्षक टूर पैकेज का लाभ उठा सके।’
-: अजीत कुमार सिन्हा, मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक आईआरसीटीसी, पर्यटन भवन