KNEWS DESK… I.N.D.I.A. गठबंधन की कोऑर्डिनेशन कमेटी की पहली बैठक आज यानी 13 सितम्बर को होने वाली है. इस समन्वय बैठक में अलग-अलग विपक्षी दलों से 14 नेता शामिल हैं. यह बैठक शाम को NCP प्रमुख शरद पवार के दिल्ली स्थित आवास पर होगी.
दरअसल, I.N.D.I.A. गठबंधन की कोऑर्डिनेशन कमेटी की पहली बैठक का एजेंडा आगमी लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर हो सकता है. माना जा रहा है कि, लोकसभा चुनाव में सीट बंटवारे के फॉर्मूले और अभियान चलाने को लेकर इस बैठक में रणनीति पर चर्चा की जाएगी. विपक्षी दलों के नेताओं ने सीट-बंटवारे का फॉर्मूला जल्द तैयार करने की मांग की है, ताकि लोकसभा सीटों पर भाजपा उम्मीदवारों के खिलाफ विपक्ष की ओर से एक संयुक्त उम्मीदवार खड़ा किया जा सके.
सूत्रों के अनुसार, कमेटी मेंबर्स ने चुनाव और प्रचार का रोडमैप बनाने के लिए राज्यों को 4 कैटेगरी में बांटा है.
जानिए किस कैटेगरी में कौन-सा राज्य?
पहली कैटेगरी में शामिल किए गए प्रदेश
- उत्तर प्रदेश
- बिहार
- झारखंड
- महाराष्ट्र
- कर्नाटक
जानकारी के लिए बता दें कि इन पांच राज्यों में 212 लोकसभा सीटें हैं, जिसमें 180 से अधिक तो भाजपा के पास हैं. उत्तर प्रदेश में सपा 2017 के विधानसभा चुनाव में सिर्फ 47 सीटों पर सिमट गई थी. बिहार में JDU ने भाजपा से किनारा करके RJD के साथ सरकार बना ली है. झारखंड में भी विपक्षी सरकार है. महाराष्ट्र में NDA की सरकार है वहीं, कांग्रेस कर्नाटक लोकसभा चुनाव में जीत का दावा कर रही है.
दूसरी कैटेगरी में शामिल किए गए राज्य
- राजस्थान
- मध्य प्रदेश
- गुजरात
- हिमाचल
- उत्तराखंड
- छत्तीसगढ़
तीसरी कैटेगरी में शामिल प्रदेश
- ओडिशा
- आंध्र प्रदेश
- तेलंगाना
चौथी कैटेगरी में ये राज्य हैं
- दिल्ली
- पश्चिम बंगाल
- गोवा
- पंजाब
- केरल
चौथी कैटेगरी में वे प्रदेश शामिल किए गए हैं जहां विपक्षी गठबंधन के दलों में मुकाबले की स्थिति बन सकती है.
यह भी पढ़ें… विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A. ने दिया नारा ‘जुड़ेगा भारत, जीतेगा इंडिया’, जानिए और क्या-क्या हुआ?