KNEWS DESK- वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज संसद में मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट पेश कर दिया है| बजट में बिहार को मिले तोहफों पर लोक जनशक्ति पार्टी के सांसद और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने खुशी जताई है| उन्होंने कहा कि वह इस बात से बहुत खुश हैं कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किए गए 2024-25 के केंद्रीय बजट में ‘बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट’ की सोच को जमीन पर लागू करने का प्रयास किया गया है|
चिराग पासवान ने यह भी कहा कि बजट देश के लिए समावेशी विकास का वादा करता है| बजट के बारे में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा, मैं इस बात से बहुत खुश हूं कि बजट में बिहार पर विशेष ध्यान दिया गया है, जिसमें नए कॉलेज, हवाई अड्डे, पुलों के निर्माण सहित बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए राज्य के लिए विशेष पैकेज की घोषणा की गई है|
केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा- बिहार में पर्यटन को महत्व देने का प्रावधान किया गया है| वहां के लोगों को परेशान करने वाली बाढ़ का समाधान भी बजट में घोषित किया गया है| ‘बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट’ की सोच को जमीन पर लागू करने का प्रयास किया जा रहा है| बिहार पर ध्यान देने के अलावा, इस बजट में (देश में) समावेशी और समग्र विकास पर भी समान जोर दिया गया है|