कर्नाटक में दक्षिण कन्नड जिले की यात्रा के लिए भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शनिवार (आज) दौरा करने जा रहे है। इस दौरान अमित शाह चुनावी बिगुल भी फुकेंगे। शाह देश के पहले सहकारिता मंत्री के नाते सरकारी यात्रा पर यहां आ रहे हैं, लेकिन भाजपा इसे राज्य में मई में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार के अवसर के रूप में भी देख रही है।
अमित शाह आधिकारिक कार्यक्रम के तहत जिले के पुत्तुर में ‘सेंट्रल एरिकानट एंड कोकोआ मार्केटिंग एंड प्रोसेसिंग को-ऑपरेटिव लिमिटेड’ के हीरक जयंती समारोह का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद वह हनुमानगिरि में धर्मश्री प्रतिष्ठान द्वारा बनाये गये भारत माता मंदिर का उद्घाटन करेंगे। तमिलनाडु के कन्याकुमारी के बाद यह दक्षिण भारत में भारत माता का दूसरा मंदिर होगा।
भाजपा ने कार्यक्रम में कम से कम एक लाख लोगों के भाग लेने की योजना बनाई है। रैली बड़ी होने के कारण सुरक्षा व्यवस्था के भी पुख्ता इंतजाम किए गए है।अमित शाह यहां भारत माता की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे और बाद में पुत्तुर स्थित अमर जवान ज्योति पर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। वह ईश्वरमंगला में हनुमागिरि मंदिर में पूजा-अर्चना भी करेंगे। भाजपा इस यात्रा को जिले में चुनाव प्रचार की शुरुआत के तौर पर इस्तेमाल करने की योजना बना रही है। सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील इस जिले को कर्नाटक में ‘हिंदुत्व की प्रयोगशाला’ कहा जाता है।