KNEWS DESK- जल संकट से जूझ रही दिल्ली के लिए एक राहत भरी खबर है। दरअसल, हिमाचल प्रदेश ने सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान दिल्ली को ज्यादा पानी देने से इनकार कर दिया था लेकिन अब हिमाचल 137 क्यूसेक पानी देने के लिए तैयार हो गया है।
दिल्ली की जल मंत्री आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि ऊपरी यमुना नदी बोर्ड (यूवाईआरबी) के सुझाव के बाद जल संकट पर द्विपक्षीय चर्चा के लिए वरिष्ठ अधिकारियों का एक प्रतिनिधिमंडल कल हरियाणा के अधिकारियों से मिलने चंडीगढ़ जाएगा।
एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि यूवाईआरबी ने हरियाणा और दिल्ली के अधिकारियों के बीच कुछ द्विपक्षीय बैठक का भी सुझाव दिया है। दिल्ली के वरिष्ठ अधिकारियों का एक प्रतिनिधिमंडल कल चंडीगढ़ जाएगा और चंडीगढ़ में हरियाणा के अधिकारियों से मुलाकात करेगा। आतिशी ने कहा कि दिल्ली ने हरियाणा सरकार से उस समय तक दिल्ली के लिए कुछ पानी छोड़ने की मानवीय अपील की है।
मंत्री आतिशी ने आगे कहा कि उनकी हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सुखू से चर्चा हुई है, जिन्होंने आश्वासन दिया है कि वे यूवाईआरबी को सभी दस्तावेज, कागजी कार्रवाई मुहैया कराएंगे और इस संकट में दिल्ली की मदद करेंगे।
उन्होंने कहा कि कल यूवाईआरबी की बैठक में हिमाचल प्रदेश ने कहा कि वे अधिशेष जल देने के लिए तैयार हैं, लेकिन बोर्ड ने कुछ और कागजी कार्रवाई करने को कहा है। दिल्ली जल बोर्ड की आपातकालीन बैठक पर बोलते हुए आतिशी ने कहा कि हमने उनसे उन क्षेत्रों में 24 घंटे के भीतर नया आकलन करने को कहा है, जहां टैंकर नहीं जा पाए हैं और टैंकरों की संख्या बढ़ाई जाए। मंत्री आतिशी ने कहा कि हमने आपातकालीन जल आपूर्ति के लिए कई ट्यूबवेल को जोड़ा है।
आतिशी ने कहा कि विशेष रूप से हमने पश्चिमी दिल्ली में बोरवेल को अपने भूमिगत जलाशयों से जोड़ा है। उन्होंने आगे कहा कि पानी के टैंकर प्रतिदिन 10,000 चक्कर लगा रहे हैं और कई क्षेत्रों में उनके समय को और अधिक लचीला बनाया जाएगा।
ये भी पढ़ें- कंगना रनौत के थप्पड़ कांड पर स्वरा भास्कर ने दिया रिएक्शन, कहा- ‘कम से कम वो जिंदा तो…’