हरियाणा : शोभा यात्रा में शामिल होने आए आयोध्या से संत, पुलिस ने रोका तो आमरण अनशन पर बैठे,ओवैसी ने कसा तंज

KNEWS DESK… हरियाणा के नूंह में ब्रजमंडल यात्रा को मद्देनजर रखते हुए सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंजाम किए गए हैं. जगह-जगह पर पुलिस का कड़ा पहरा लगा दिया गया है. राज्य की सीमाओं को सील कर दिया गया है. अयोध्या से नूंह जा रहे  जगद्गुरु परमहंस आचार्य महाराज को प्रशासन ने सोहना टोल प्लाजा पर रोक लिया.

दरअसल आपको बता दें कि हरियाणा के नूंह में हुई 31 जुलाई को ब्रजमंडल यात्रा निकालने के दौरान हिंसा के बाद से राज्य सरकार समेत पुलिस प्रशासन भी अलर्ट दिखाई दे रहा है किसी भी प्रकार की कोई ढील नहीं देने के मूड में दिखाई दे रही है. विश्व हिंदू परिषद की तरफ से आज यानी 28 अगस्त को नूंह में ब्रजमंडल यात्रा निकालने का ऐलान किया गया है तो वहीं पर दूसरी तरफ शोभायात्रा निकालने को लेकर सरकार व प्रशासन की तरफ से अनुमति नहीं दी गई है. जिसके जिले में धारा 144 लागू कर दी गई है साथ ही इंटरनेट सेवा भी बंद कर दी गई है और प्रदेश की सभी सीमाओं पर भारी संख्या में सुरक्षाबलों की तैनाती कर दी गई है. इसके अलावा सीमाओं को सील कर दिया गया है. राज्य के बाहर से आने वाले लोगों पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है.

यह भी पढ़ें… हरियाणा : नूंह में VHP की शोभायात्रा आज,प्रदेश की सीमाएं सील,इंटरनेट सेवा बंद

आमरण अनशन पर बैठे अयोध्या के संत

जानकारी के लिए बता दें कि प्रशासन ने VHP के 11 लोगों को नलहड़ महादेव मंदिर में जलाभिषेक करने की अनुमति दे दी है. नूंह में निकाली जा रही ब्रजमंडल की शोभायात्रा में शामिल होने जा रहे आयोध्या से जगद्गुरु परमहंस आचार्य महाराज को प्रशासन ने सोहना टोल प्लाजा पर रोक लिया. आचार्य नूंह में शोभायात्रा में हिस्सा लेने के लिए जा रहे थे. ऐसे में उन्होंने कहा कि, ‘मैं अयोध्या से यहां आया हूं…प्रशासन ने हमें यहां रोक दिया है, वे हमें ना तो आगे बढ़ने दे रहे हैं और ना ही हमें वापस जाने दे रहे हैं इसलिए मैं आमरण अनशन कर रहा हूं।.अगर वे मुझे कहीं और शिफ्ट कर देंगे तो मैं वहां भी आमरण अनशन करूंगा’

यह भी पढ़ें… हरियाणा : ब्रजमंडल यात्रा को लेकर VHP अध्यक्ष ने कर दिया बड़ा ऐलान, पुलिस हो गई अलर्ट

AIMIM  प्रमुख ने VHP पर साधा निशाना

बता दें कि AIMIM प्रमुख ओवैसी ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि ‘हरियाणा की बीजेपी सरकार के आदेश के खिलाफ जाकर VHP शोभा यात्रा निकालने की धमकी दे रही है. नूंह की हिंसा से पहले सरकार को पता था कि यात्रा की आड़ में मुसलमानों को निशाना बनाया जाएगा. अगर नूंह में फिर से हिंसा हुई तो इसका जिम्मेदार सिर्फ हरियाणा की  सरकार होगी. अब तो घर तोड़ने के लिए भी मुसलमान के घर नहीं बचे.’

About Post Author