हरियाणा जमीन घोटाला: रॉबर्ट वाड्रा की तबीयत बिगड़ी, ईडी से पूछताछ के लिए मांगा समय

KNEWS DESK-  कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा के पति और बिजनेसमैन रॉबर्ट वाड्रा को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कथित हरियाणा जमीन घोटाले के मामले में समन जारी किया था, लेकिन वाड्रा मंगलवार को पूछताछ के लिए एजेंसी के दफ्तर नहीं पहुंचे। वाड्रा ने ईडी को ईमेल भेजकर पूछताछ की अगली तारीख देने का अनुरोध किया है और स्वास्थ्य संबंधी कारणों का हवाला दिया है।

ईडी ने वाड्रा को प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA) के तहत समन किया था। जांच एजेंसी हरियाणा और लंदन स्थित संदिग्ध संपत्तियों के लेनदेन की जांच कर रही है, जिसमें वाड्रा का नाम सामने आया है। इस मामले में वाड्रा से पहले भी कई बार पूछताछ हो चुकी है, लेकिन उन्होंने किसी भी तरह की अनियमितता से इनकार किया है।

यह मामला संजय भंडारी नामक एक भगोड़े arms डीलर से जुड़ा है, जो वर्तमान में यूनाइटेड किंगडम में रह रहा है। ईडी के अनुसार, भंडारी के पास करोड़ों रुपये की अघोषित विदेशी संपत्तियां हैं, जिनमें लंदन के 12 ब्रायनस्टन स्क्वायर और 6 ग्रोसवेनर हिल कोर्ट की संपत्तियां शामिल हैं। ईडी का दावा है कि इन संपत्तियों से रॉबर्ट वाड्रा अप्रत्यक्ष रूप से जुड़े हुए हैं।

एजेंसी ने आरोप लगाया है कि इन संपत्तियों की खरीद और नवीनीकरण में रॉबर्ट वाड्रा ने सुमित चड्ढा के माध्यम से आर्थिक भागीदारी निभाई। इसके अलावा, ईडी के अनुसार, वाड्रा के सहयोगी सीसी थंपी ने इन सौदों में वित्तीय सहायता और संचालन में भूमिका निभाई है।

ईडी की जांच में यह भी सामने आया है कि वाड्रा और उनके सहयोगियों ने फरीदाबाद में बड़ी मात्रा में जमीन खरीदी थी, और इसमें वित्तीय लेनदेन हुए थे, जिनकी वैधता पर सवाल उठाए जा रहे हैं। हालांकि, वाड्रा पहले ही इन सभी आरोपों से इनकार कर चुके हैं।

रॉबर्ट वाड्रा ने पहले कहा था कि वह इस मामले में अब तक 15 बार ईडी के सामने पेश हो चुके हैं और करीब 23,000 दस्तावेज एजेंसी को सौंप चुके हैं। अप्रैल में हुई पूछताछ को लेकर वाड्रा ने कहा था, “मैं हैरान हूं कि मुझे बार-बार एक ही मामले में बुलाया जा रहा है। मैंने 2019 में ही इन सवालों के जवाब दे दिए थे।”

Leave a Reply

Your email address will not be published.