हरियाणा: आम आदमी पार्टी ने की केजरीवाल की पांच गारंटियों की घोषणा, महिलाओं को 1 हजार रुपये हर महीने देने का किया वादा

KNEWS DESK – हरियाणा समेत आठ राज्यों में इस वर्ष विधानसभा चुनाव होने है, जिसे लेकर राजनीतिक पार्टियों ने कमर कस ली है| आम आदमी पार्टी यानी एएपी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गारंटियों के ऐलान के साथ शनिवार को हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार अभियान की शुरुआत कर दी है।

Haryana Election 2024: मुफ्त बिजली और इलाज, महिलाओं को हर महीने हजार रुपये;  सुनीता केजरीवाल ने लॉन्च की 5 गारंटी - Sunita Kejriwal in Haryana launches  AAP first guarantee for ...

आप ने किया “केजरीवाल की गारंटी” का ऐलान

आपको बता दें कि हरियाणा में होने वाले विधानसभा चुनाव की आम आदमी पार्टी (AAP) ने तैयारियां शुरू कर दी है| दिल्ली के सीएम अरविन्द केजरीवाल पत्नी सुनीता केजरीवाल ने  शनिवार को पंचकूला के इंद्रधनुष ऑडिटोरियम में आप ने “केजरीवाल की गारंटी” का ऐलान कर दिया है| इस कार्यक्रम के दौरान पंजाब सीएम भगवंत मान, आप के प्रदेश अध्यक्ष सुशील गुप्ता, सांसद संजय सिंह और आप के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनुराग ढांडा उनके साथ मौजूद रहें।

बता दें कि “केजरीवाल की गारंटी” के अनुसार अगर हरियाणा में आम आदमी पार्टी की सरकार बनती है तो 24 घंटे मुफ्त बिजली, मुफ्त इलाज, फ्री एजुकेशन, युवाओं रोजगार और प्रदेश की महिलाओं को 1 हजार रुपये हर महीने देने का वादा किया है|

फ्री बिजली, फ्री इलाज और फ्री शिक्षा... हरियाणा चुनाव से पहले AAP ने जारी  की 5 'केजरीवाल की गारंटी' - Before Haryana elections Aam aadmi party aAP  released 5 Kejriwal guarantees ntc ...

क्या है आम आदमी पार्टी की 5 गारंटियां- 

1 . दिल्ली और पंजाब कि तरह ही पुराने घरेलू बिल माफ़ कर दिए जायेंगे, बिजली कटौती बंद होगी और 24 गनते बिजली का इंतेजाम किया जायेगा|

2. हर गांव और शहरों के हर मोहल्ले में मोहल्ला क्लीनिक बनाएंगे। सभी सरकारी अस्पतालों का कायाकल्प किया जाएगा और नए सरकारी अस्पताल बनाए जाएंगे। हर हरियाणवी का पूरा इलाज मुफ्त होगा, फिर चाहे बीमारी छोटी हो या बड़ी सभी टेस्ट, दवाइयां, ऑपरेशन और इलाज सब फ्री में होंगे|

3. सभी सरकारी स्कूलों को अच्छा बनाने की गारंटी , शिक्षा माफियाओं को ख़त्म करने और प्राइवेट स्कूलों की गुंडागर्दी बंद करने की गारंटी, नाजायज फीस पर भी लगेगी रोक |

4 . सभी माताओं – बहनों को हर माह 1000 रूपए देनें की गारंटी

5. हर बेरोजगार युवा के लिए रोजगार का इंतजाम करने की गारंटी

 

About Post Author