अयोध्या में प्रभु राम का भव्य स्वागत, दीपों से सजेगा हर कोना, राम की पैड़ी पर जलेंगे 25 लाख दीये

KNEWS DESK-  अयोध्या में एक बार फिर से प्रभु राम का आगमन होने जा रहा है, और इस बार उनका स्वागत एक अद्भुत धूमधाम के साथ किया जाएगा। रामचरित मानस की पंक्तियों “अवधपुरी रघुनंदन आये, घर घर नारी मंगल गाये” के आलोक में, पूरे नगर में उल्लास का माहौल है। लंका विजय के बाद प्रभु राम, मां सीता और लक्ष्मण के अयोध्या लौटने की खुशी में नगर के हर कोने को सजाया गया है।

भव्य समारोह का आयोजन

बुधवार को रामकथा पार्क में राम का भव्य राज्याभिषेक समारोह होगा, जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरु वशिष्ठ के रूप में तिलक करेंगे। इस कार्यक्रम में केंद्रीय संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह और राज्यपाल आनंदी बेन पटेल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। समारोह के दौरान 25 लाख दीप जलाकर अयोध्या को रोशन किया जाएगा, जो कि इस ऐतिहासिक पल की भव्यता को और बढ़ाएगा।

दिव्य स्वागत के लिए तैयारियां

प्रभु राम, मां सीता और लक्ष्मण का स्वागत हेलीकॉप्टर से पवित्र सरयू के तट पर होगा, जहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उनकी अगवानी करेंगे। राम की पैड़ी पर दीप जलाने वाले बच्चे और स्थानीय लोग इस अवसर पर विशेष रूप से तैयार हैं। नगर भर में तोरण द्वार, पताकाएं, और दरवाजों पर स्वास्तिक और राम-सीता के चित्र सजाए गए हैं।

रामकथा पार्क का भव्य मंच

रामकथा पार्क में एक 90 फीट लंबा मंच सजाया गया है, जहां राजा राम, सीता, लक्ष्मण और उनके साथियों का भव्य स्वरूप विराजमान होगा। इस मंच पर संतो और धर्माचार्यों की उपस्थिति राजसत्ता के चरणों में परम सत्ता के प्रति सम्मान का प्रतीक होगी।

सरयू महाआरती और दीपोत्सव

राज्याभिषेक समारोह के बाद, 1100 संत-धर्माचार्य सरयू नदी के तट पर महाआरती का आयोजन करेंगे, जिसमें गिनीज बुक की टीम भी मौजूद रहेगी। इसके बाद, राम की पैड़ी में लेजर शो और प्रोजेक्शन मैपिंग के जरिए रामकथा की प्रस्तुति की जाएगी।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम

इस मौके पर, छह देशों की रामलीला का मंचन, लोक कलाकारों की प्रस्तुतियां और रामकथा के प्रसंगों पर झांकी का आयोजन भी होगा। 84 कोस के 200 मंदिरों में दीपोत्सव का आयोजन किया जाएगा, जिससे अयोध्या का हर कोना रोशन हो उठेगा। यह आयोजन केवल धार्मिक नहीं, बल्कि सांस्कृतिक धरोहर का भी प्रतीक है, जो रामराज्य की भावना को जीवित रखेगा। इस अद्भुत अवसर पर, पूरा अयोध्या एक नई चमक के साथ प्रभु राम का स्वागत करने के लिए तैयार है।

ये भी पढ़ें-   दिवाली से पहले बाबा केदारनाथ धाम पहुंचीं सारा अली खान, बोलीं- ‘जय भोले नाथ..’

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.