दिल्ली में बेबी केयर सेंटर में लगी भयंकर आग, 7 नवजात बच्चों की हुई मौत

KNEWS DESK- पूर्वी दिल्ली के विवेक विहार इलाके में शनिवार रात बच्चों के अस्पताल में भीषण आग लग गई| इस हादसे में सात मासूमों की मौत हो गई और बचाए  गए 5 नवजात शिशुओं का इलाज अभी चल रहा है|

इस मामले में दिल्ली फायर सर्विस ने कहा कि उसे रात 11.32 बजे आग लगने की सूचना मिली, जिसके बाद तत्काल नौ दमकल गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया।अधिकारियों ने बताया कि बिल्डिंग से 12 नवजात शिशुओं को बचाया गया। वहीं डीएफएस प्रमुख अतुल गर्ग ने बताया कि 12 नवजात शिशुओं को बचाया गया था लेकिन शनिवार को इलाज के दौरान उनमें से छह की मौत हो गई और एक नवजात की मौत रविवार यानि आज सुबह हुई| उन्होंने बताया कि पांच बच्चों का दूसरे अस्पताल में इलाज चल रहा है|

दिल्ली के विवेक विहार में बेबी केयर सेंटर में लगी आग 7 नवजात की मौत | seven new born died in Vivek Vihar's baby care centre fire

अतुल गर्ग ने कहा कि विवेक विहार क्षेत्र के ब्लॉक बी, आईटीआई के पास, बेबी केयर सेंटर से आग लगने की सूचना मिली थी।  नवजात बच्चों को एम्बुलेंस से इलाज के लिए पूर्वी दिल्ली एडवांस एनआईसीयू अस्पताल, डी-237, विवेक विहार ले जाया गया| आपको बता दें कि ये घटना उस दिन हुई है, जब गुजरात के राजकोट शहर में गेमिंग जोन में आग लगने से और इमारत ढह जाने से कम से कम 27 लोगों की मौत हो गई है|

About Post Author