वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का आठवां बजट, जानें शेयर बाजार पर होगा क्या असर?

KNEWS DESK-  आज, 1 फरवरी 2025 को, केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लगातार आठवीं बार देश का आम बजट पेश करने जा रही हैं। इस बार भी बजट से मिडिल क्लास को काफी उम्मीदें हैं, जिनके लिए टैक्स राहत और महंगाई से राहत की संभावनाएं बनी हुई हैं। वहीं, बजट से पहले घरेलू शेयर बाजार में सकारात्मक रुझान देखा गया है। कारोबारी सत्र की शुरुआत में बाजार हरे निशान के साथ कारोबार करता हुआ दिखाई दिया। पिछले दो कारोबारी सत्रों से इसमें तेजी का सिलसिला देखने को मिला है, लेकिन सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या वित्त मंत्री का बजट भाषण बाजार को प‍िछले दिनों की गिरावट से बाहर निकाल पाएगा?

पिछले बजटों के दौरान बाजार का रिएक्शन

बजट के दौरान शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव की स्थिति आमतौर पर देखने को मिलती है। पिछले कुछ सालों में बजट पेश होने के बाद बाजार में ग‍िरावट का माहौल ज्यादा रहा है। उदाहरण के तौर पर, 2024 में पेश किए गए बजट के दौरान शेयर बाजार में कंफ्यूजन वाली स्थिति बनी रही थी। शुरुआती कारोबार में बाजार 180 अंक तक चढ़ा, लेकिन कुछ ही देर में गिरावट देखने को मिली और वित्त मंत्री का बजट भाषण खत्म होते ही सेंसेक्स 1200 अंक तक गिर गया था। हालांकि, बाद में इसमें र‍िकवरी आई और सेंसेक्स 73.04 अंक की गिरावट के साथ 80,429.04 पर बंद हुआ।

इससे पहले, 2024 के अंतरिम बजट के दिन भी शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली थी। 1 फरवरी 2024 को सेंसेक्स 71,999 पर खुला, लेकिन बाद में गिरावट आई और यह 71,645 अंक पर बंद हुआ था। निफ्टी और बैंक निफ्टी दोनों ही उस दिन गिरावट का सामना कर रहे थे।

क्या इस बार होगा कुछ अलग?

अब सवाल यह है कि क्या 2025 का बजट शेयर बाजार में र‍िकवरी लेकर आएगा या फिर गिरावट की स्थिति कायम रहेगी। वित्त मंत्री के बजट भाषण के दौरान बाजार की दिशा काफी हद तक इस पर निर्भर करती है कि सरकार आर्थिक सुधारों, टैक्स राहत, और निवेशकों के लिए क्या कदम उठाती है। यदि सरकार निवेशकों के लिए सकारात्मक घोषणाएं करती है, तो बाजार में बढ़त देखी जा सकती है। वहीं, अगर बजट में किसी प्रकार की निराशाजनक घोषणाएं होती हैं, तो बाजार में गिरावट का सिलसिला जारी रह सकता है।

मिडिल क्लास और निवेशकों की उम्मीदें

मिडिल क्लास के लिए इस बजट में टैक्स राहत की उम्मीदें काफी ज्यादा हैं, वहीं निवेशकों की नजर सरकार के निवेश प्रोत्साहन और आर्थिक सुधारों पर होगी। यदि सरकार बाजार के लिए नई नीतियां और निवेश का रास्ता खोलती है, तो शेयर बाजार में उछाल आ सकता है।

ये भी पढ़ें-   बजट 2025: संसद भवन में कैबिनेट बैठक, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज पेश करेंगी बजट

About Post Author