लोकसभा चुनाव में राजनीतिक दलों को दी जाएगी EVM की जानकारी : चुनाव आयोग

KNEWS DESK-  लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर निर्वाचन आयोग की तरफ से तैयारियां शुरू कर दी गई हैं| आज राष्ट्रीय निर्वाचन आयोग की टीम ने पटना पहुंचकर चुनाव को लेकर बैठक की, जिसके बाद मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि बिहार में वोटिंग का औसत राष्ट्रीय औसत से कम रहा है, जबकि बिहार एक जागरूक राज्य है| अब चुनाव आयोग की तरफ से यहां वोटिंग प्रतिशत को बढ़ाने का फैसला लिया गया है|

राजीव कुमार ने बताया कि बिहार में 7.64 करोड़ मतदाता हैं, जिनमें 4 करोड़ पुरुष और 3.6 करोड़ संख्या महिलाओं की है| 21680 मतदाता 100 साल से ज्यादा के हैं और 9.26 लोग पहली बार के मतदाता हैं| मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने कहा कि मैं लोगों से अपील करता हूं कि बिना डर के वोट करने जाएं| हमने विभिन्न राष्ट्रीय और राज्य स्तर की पार्टियों के साथ बैठकें की, उनके पास कुछ मुद्दे हैं और हमारे पास सुझाव|

उन्होंने आगे कहा- इस बार EVM की सारी जानकारी पार्टियों को दी जायेगी| यही नहीं उम्मीदवारों को अब प्रचार करने के लिए 5 के बदले 14 गाड़ियों की सुविधा मिलेगी| निर्वाचन आयोग की नजर उम्मीदवार के खर्चे पर भी होगी| चुनाव आयोग द्वारा सभी अधिकारियों को चुनाव में होने वाले खर्च पर भी निगरानी के निर्देश दिए गए हैं|

About Post Author