KNEWS DESK… देश में आपातकाल लगाए जाने के आज 48 वर्ष पूरे हो गए हैं। इस मौके पर पीएम मोदी ने उन लोगों को श्रद्धांजलि दी। जिन्होंने आपाताकल का विरोध किया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि “मैं उन लोगों को श्रद्धांजलि देता हूं, जिन्होंने आपाताकल का विरोध किया था। देश में लोकतंत्र की भावना को मजबूत करने के लिए काम किया। आपातकाल हमारे देश के इतिहास का कभी भूला ना जा सकने वाला समय है, जो संविधान के मूल्यों के पूरी तरह खिलाफ है।” जानकारी के लिए बता दें कि पीएम मोदी मौजूदा समय पर मिस्र के दौरे पर हैं।
दरअसल आपको बता दें कि भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी आपातकाल को याद करते हुए ट्वीट किया है। जेपी नड्डा ने अपने ट्वीट में लिखा कि 25 जून 1975 को एक परिवार ने अपने तानाशाही रवैये के कारण देश के महान लोकतंत्र की हत्या की और आपातकाल जैसा कलंक थोपा था। जिसकी निर्दयता ने सैकड़ों वर्षों के विदेशी शासन के अत्याचार को पीछे छोड़ दिया। ऐसे कठिन समय में असीम यातनाएं सहकर लोकतंत्र की स्थापना के लिए संघर्ष करने वाले सभी राष्ट्र भक्तों को नमन करता हूं’
25 जून 1975 को एक परिवार ने अपने तानाशाही प्रवृत्ति के कारण देश के महान लोकतंत्र की हत्या कर आपातकाल जैसा कलंक थोपा था।
जिसकी निर्दयता ने सैकड़ों वर्षों के विदेशी शासन के अत्याचार को भी पीछे छोड़ दिया।
ऐसे कठिन समय में असीम यातनाएं सहकर लोकतंत्र की स्थापना के लिए संघर्ष करने…
— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) June 25, 2023