KNEWS DESK- 5 राज्यों में विधानसभा चुनावों की बिगुल बज चुकी है। आपको बता दें कि चुनाव आयोग की तरफ से हरी झंडी दिखा दी गई है। चुनाव आयोग की तरफ से तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। ये हैं राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखें-
5 राज्यों में चुनाव की तारीखों का ऐलान हुआ-
◆ राजस्थान में 23 नवंबर को वोटिंग होगी
◆ मध्य प्रदेश में 17 नवंबर
◆ छत्तीसगढ़ में 7 नवंबर और 17 नवंबर
◆ तेलंगाना में 30 नवंबर
◆ मिजोरम में 7 नवंबर
◆ मतगणना 3 दिसंबर
Election Commission ने 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों का किया ऐलान
♦️मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को होगा चुनाव
♦️तेलंगाना में 30 नवंबर को होगा चुनाव
♦️राजस्थान में 23 नवंबर को होगा चुनाव
♦️मिजोरम में 7 नवंबर को होगा चुनाव
♦️छत्तीसगढ़ में 7 नवंबर और 17 नवंबर को होगा… pic.twitter.com/DMRL1Ir0sg
— Knews (@Knewsindia) October 9, 2023
चुनाव आयोग ने बताया है कि छत्तीसगढ़ में दो फेज में वोटिंग करवाई जाएगी। इसमें पहले फेज में 7 नवंबर को चुनाव होंगे, जबकि दूसरे फेज की वोटिंग 17 नवंबर को होगी।
मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया है कि पांच राज्यों में चुनाव के नतीजे 3 दिसंबर को जारी कर दिए जाएंगे। जिन राज्यों में चुनाव हो रहे हैं, उसमें मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम शामिल हैं।
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि 17,734 मॉडल पोलिंग स्टेशन, 621 पोलिंग स्टेशन के प्रबंधन का जिम्मा पीडब्ल्यूडी स्टाफ के पास होगा। 8,192 पोलिंग स्टेशन का जिम्मा महिलाएं संभालने वाली हैं।