KNEWS DESK- बीती रात गैंगस्टर-राजनेता मुख्तार अंसारी की हार्ट अटैक के चलते मौत हो गई| अंसारी की मौत से पूरे राज्य में हलचल मच गई है| वहीं गैंगस्टर के निधन पर उसके बड़े भाई सिबगतुल्लाह ने अपना रिएक्शन दिया है| उन्होंने कहा कि 18 मार्च से वो बीमार थे और कई बार कहने के बाद भी कोई इलाज नहीं दिया जा रहा था|
मुख्तार अंसारी के बड़े भाई सिबगतुल्लाह अंसारी ने कहा कि मैंने मौत की जानकारी मीडिया में देखी तभी पता चला| प्रशासन ने मुझे सूचित नहीं किया| वह 18 मार्च से बहुत बीमार थे और कई बार कहने के बाद भी कोई इलाज नहीं दिया जा रहा था| 25-26 मार्च की रात को उनकी हालत बहुत खराब थी, इसलिए औपचारिकता के तौर पर उन्हें कुछ घंटों के लिए मेडिकल कॉलेज लाया गया| उन्होंने आगे कहा- इसके बाद मुख़्तार को वापस भेज दिया गया और कहा गया कि उनकी हालत अब स्थिर है| कोई उपचार नहीं दिया गया था|
परिजनों का आरोप- ‘जहर देकर मारने की कोशिश’
आपको बता दें कि मुख्तार अंसारी के भाई और उनके परिवार वालों ने यह आरोप लगाया था कि उन्हें खाने में धीमा जहर देकर मारने की कोशिश की जा रही है| इसके बाद बांदा जेल प्रशासन ने इन सभी दांवों को नकार दिया था| हालांकि इस मामले पर मुख्तार के वकील ने भी यह कहा था कि उन्हें जेल में धीमा जहर देकर मारने की कोशिश की जा रही है।