केजरीवाल को ईडी का समन चंडीगढ़ मेयर चुनाव मामले में SC के फैसले के खिलाफ जवाबी कार्रवाई है- आतिशी मार्लेना

KNEWS DESK-  दिल्ली की मंत्री आतिशी मार्लेना ने गुरुवार यानी आज कहा कि प्रवर्तन निदेशालय द्वारा अरविंद केजरीवाल को भेजा गया 7वां समन सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद चंडीगढ़ मेयर चुनाव में भाजपा की हार के बदले में था।

आतिशी ने कहा, “प्रवर्तन निदेशालय ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को एक और अवैध समन भेजा है। ये समन चंडीगढ़ मेयर चुनाव मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बदले में हैं।” आपको बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को 7वां समन जारी कर उन्हें उत्पाद शुल्क नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए 26 फरवरी को उसके सामने पेश होने को कहा है।

कैबिनेट मंत्री आतिशी ने कहा कि “प्रवर्तन निदेशालय ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को एक और अवैध समन भेजा है। ये समन चंडीगढ़ मेयर चुनाव मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के प्रतिशोध में हैं।”

ये भी पढ़ें-  ताज महोत्सव की म्यूजिकल नाइट में इंडियन आइडल फेम सलमान अली ने बिखेरा अपने सुरों जादू, मस्ती में झूमते नजर आए दर्शक

About Post Author