KNEWS DESK- दिल्ली में ईडी ने आम आदमी पार्टी के कई नेताओं के घर पर छापेमारी की है। जिसमें दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी का भी नाम शामिल है। तो वहीं मंत्री आतिशी का बड़ा बयान सामने आया है जिसमें वो कह रही हैं कि ईडी के अधिकारियों ने 16 घंटे की छापेमारी के दौरान मुख्यमंत्री केजरीवाल के निजी सचिव बिभव कुमार और सांसद एनडी गुप्ता के घर में कोई तलाशी नहीं ली।
आतिशी ने कहा, “कल केंद्र सरकार की फेवरेट एजेंसी और हथियार ED ने AAP से जुड़े लोगों के यहां छापा मारा। एजेंसी ने कोषाध्यक्ष के यहां भी छापा मारा। 16 घंटे के छापे में अरविंद केजरीवाल के निजी सचिव और सांसद एनडी गुप्ता के घर कोई तलाशी नहीं ली। ये ED के इतिहास का ऐतिहासिक पंचनामा होगा। छापे के बाद ED सर्च और सीज के आधार पर पंचनामा देती है, लेकिन ED ने ये तक नहीं बताया कि वो किस मामले में छापा मारने आई है.”
जेल में डालना ईडी का काम- आतिशी
आतिशी ने दावा किया है कि रेड के दौरान 16 घंटे तक ईडी के अधिकारी बिभव कुमार के ड्राइंग रूम में बैठे रहे। उन्होंने कहा, “ED ने सारे दिखावे खत्म कर दिए हैं और उनका मकसद दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को कुचलना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पता है कि एक नेता है जो उनको चैलेंज करता है और उनकी धमकी से डरता नहीं वो अरविंद केजरीवाल है इसलिए ED का एक ही काम है, पहले जेल में डालो.”
केंद्रीय एजेंसी ईडी ने दिल्ली जल बोर्ड से जुड़े भ्रष्टाचार मामले में मंगलवार को अरविंद केजरीवाल के निजी सचिव बिभव कुमार और राज्यसभा सांसद एनडी गुप्ता समेत आम आदमी पार्टी के कुछ नेताओं के घर पर रेड की थी। बताया जा रहा है कि दिल्ली, चंडीगढ़ और वाराणसी में 10 से ज्यादा लोकेशंस पर एजेंसी ने छापेमारी की।
ये भी पढ़ें- कौन हैं सचिन धास? जिन्होंने हारी बाजी पलटकर भारत को दिलाया Under 19 वर्ल्ड कप फाइनल का टिकट…