दिल्ली-NCR में भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.2 मापी गई

KNEWS DESK- दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के कई इलाकों में मंगलवार यानि आज भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक, रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.2 मापी गई।

अचानक ही धरती कांपने से लोग दहशत में आ गए। भूकंप का आने का समय दोपहर 2 बजकर 53 मिनट रहा।  उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप का केंद्र नेपाल में रहा।  इसकी गहराई पृथ्वी के तल से 5 किमी रही।

कितनी देर महसूस किए गए भूकंप के झटके?

भूकंप के तेज झटके महसूस हुए, वहीं दफ्तरों में भी पंखे और लाइट जैसी चीजें हिलती दिखाई दीं। नोएडा में भूकंप के झटके लगातार 10 से 15 सेकेंड तक महसूस होते रहे। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ और बरेली में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए।

भूकंप के बाद घरों से निकले लोगों ने बताया कि डर की वजह से बाहर आए हैं। दक्षिणी दिल्ली के कॉलेज के एक छात्र ने बताया कि क्लास का ब्लैक बोर्ड टूट गया। मैं साथियों के साथ भाग आया।  एक अन्य छात्र ने कहा कि तेज झटका महसूस किया। मैंने पांच से छह सेकेंड महसूस किए। पूरी भीड़ बाहर आ गई।

ये भी पढ़ें-  पीएम मोदी ने कांग्रेस पर साधा निशाना, ‘क्या मुसलमानों के हक को कम करना चाहती है कांग्रेस’

About Post Author