मानहानि के मामले में सीएम गहलोत को दिल्ली राउज एवेन्यू कोर्ट ने जारी किया समन

KNEWS DESK.. दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने मानहानि मामले में राजस्थान सीएम गहलोत को तलब किया है। कोर्ट ने गहलोत को 7 अगस्त को अदालत में हाजिर रहने के आदेश दिए हैं। जानकारी के लिए बता दें कि मानहानि का यह  मामला केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की तरफ से दायर किया गया था।

दरअसल आपको बता दें कि राजस्थान सीएम अशोक गहलोत ने ट्वीट करके गजेंद्र सिंह शेखावत को संजीवनी घोटाले का आरोपी बताया था। गहलोत ने कहा था कि SOG की जांच में संजीवनी घोटाले के अन्य गिरफ्तार आरोपियों के समान ही गजेंद्र सिंह शेखावत का जुर्म प्रमाणित हुआ है। इसके बाद शेखावत ने दिल्ली कोर्ट में उन्हें बदनाम करने का आरोप लगाकर सीएम अशोक गहलोत के खिलाफ आपराधिक मानहानि का केस दायर किया था।

आज यानी 6 जुलाई को दिल्ली राउज एवेन्यू कोर्ट ने मामले की सुनवाई की। जिसके बाद कोर्ट ने सीएम गहलोत को समन जारी कर दिया है। जिसमें बताया गया है कि उन्हें 7 अगस्त को कोर्ट में मौजूद रहना है।

About Post Author