अंकिता भंडारी हत्याकांड से जोड़ने वाले पोस्ट हटाने का आदेश, दिल्ली हाई कोर्ट ने कांग्रेस-AAP को 24 घंटे की मोहलत

डिजिटल डेस्क- दिल्ली हाई कोर्ट ने बुधवार को कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (AAP) के खिलाफ एक अहम आदेश पारित किया है। अदालत ने दोनों राजनीतिक दलों को निर्देश दिया है कि वे भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता दुष्यंत कुमार गौतम से जुड़े उन सभी सोशल मीडिया पोस्ट को 24 घंटे के भीतर हटाएं, जिनमें उन्हें वर्ष 2022 के अंकिता भंडारी हत्याकांड से जोड़ा गया है। यह आदेश जस्टिस मिनी पुष्करणा ने दुष्यंत कुमार गौतम की ओर से दायर मानहानि याचिका पर सुनवाई के दौरान दिया। कोर्ट ने साफ कहा कि बिना किसी ठोस सबूत के किसी व्यक्ति को गंभीर आपराधिक मामले से जोड़ना कानूनन गलत है और इससे उसकी प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचता है। अदालत ने कांग्रेस और AAP को भविष्य में भी ऐसी किसी सामग्री को पोस्ट या साझा करने से रोक दिया है, जिसमें दुष्यंत गौतम को इस हत्याकांड का कथित ‘वीआईपी’ बताया गया हो। जज ने यह भी स्पष्ट किया कि यदि राजनीतिक दल स्वयं इन पोस्ट को नहीं हटाते हैं, तो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को निर्देश दिया जाएगा कि वे इन्हें अपने स्तर पर हटाएं।

सभी प्लेटफॉर्म से हटाएं विवादित पोस्ट और वीडियो- कोर्ट

अदालत ने आदेश दिया है कि यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम और एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर अपलोड की गई दुष्यंत गौतम से जुड़ी सभी विवादित पोस्ट और वीडियो अगली सुनवाई से पहले हटा दिए जाएं। इस मामले में अगली सुनवाई चार मई को निर्धारित की गई है। हाई कोर्ट ने अभिनेत्री उर्मिला सनावर, उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी और अन्य संबंधित व्यक्तियों व संस्थाओं के खिलाफ भी इसी तरह के आदेश पारित किए हैं। गौरतलब है कि अंकिता भंडारी की वर्ष 2022 में उत्तराखंड के पौड़ी जिले में हत्या कर दी गई थी। वह वनंतरा रिसॉर्ट में रिसेप्शनिस्ट के तौर पर काम करती थीं।

दोषियों को सुनाई जा चुकी है उम्रकैद की सजा

इस मामले में रिसॉर्ट के मालिक पुलकित आर्य और उसके दो कर्मचारियों सौरभ भास्कर और अंकित गुप्ता को गिरफ्तार किया गया था। सेशन कोर्ट ने तीनों को दोषी ठहराते हुए उम्रकैद की सजा सुनाई है। हाल ही में अभिनेत्री उर्मिला सनावर ने एक ऑडियो क्लिप जारी की थी, जिसमें एक कथित ‘वीआईपी’ का जिक्र किया गया था। इस ऑडियो के बाद सोशल मीडिया पर कई पोस्ट सामने आईं, जिनमें कथित तौर पर दुष्यंत कुमार गौतम का नाम जोड़ा गया। सनावर खुद को पूर्व विधायक सुरेश राठौर की पत्नी बताती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *