दिल्ली, दिल्ली के वित्त मंत्री कैलाश गहलोत ने वित्तीय वर्ष 2023-24 काबजट पेश किया. दिल्ली का इस बार का कुल 78000 करोड़ का है. दिल्ली सरकार ने इस बार के बजट के लिए ‘साफ, सुंदर और आधुनिक दिल्ली’ की थीम रखी है. मंत्री कैलाश गहलोत ने दिल्ली का बजट पेश करते हुए कहा कि दिल्ली की आम आदमी पार्टी (आप) सरकार ने सेवाओं की ‘डोरस्टेप डिलीवरी’ (घरों में आपूर्ति) के जरिए भ्रष्टाचार को बिल्कुल बर्दाश्त न करने को लेकर अपनी प्रतिबद्धता साबित की. उन्होंने कहा कि वित्तीय वर्ष 2023-24 का बजट दिल्ली को स्वच्छ, सुंदर और आधुनिक बनाने के लिए है. यह ‘आप’ सरकार का नौवां बजट है. इससे पहले के आठ बजट बतौर वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया ने पेश किए थे.
सौर ऊर्जा से 25 फीसदी बिजली की मांग पूरा करने का लक्ष्य
वित्त मंत्री कैलाश गहलोत ने बुधवार को कहा कि हरित ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए, ‘आप’ सरकार ने 2025 तक राष्ट्रीय राजधानी की 25% वार्षिक बिजली की मांग को सौर ऊर्जा से पूरा करने की योजना बनाई है.
दो लाख मजदूरों करें जाएगा प्रशिक्षित
वित्त मंत्री कैलाश गहलोत ने बुधवार को कहा कि बजट 2023-24 के हिस्से के रूप में, केजरीवाल सरकार कौशल विकास कार्यक्रम के तहत 2 लाख निर्माण श्रमिकों को प्रशिक्षित करेगी.
9 नए अस्पतालों का होगा आगाज
वित्त मंत्री कैलाश गहलोत ने बजट पेश करते हुए कहा, ‘9 नए अस्पताल बनाए जा रहे हैं, 4 इस साल चालू होने वाले हैं. अस्पताल में बिस्तर की संख्या 14,000 से बढ़ाकर 30,000 करने की योजना है.’
स्वास्थ्य विभाग के लिए 9 हजार करोड़ आवंटित
राष्ट्रीय राजधानी के लिए आम आदमी पार्टी ने बुधवार को पेश किए गए अपने बजट में वर्ष 2023-24 के लिए स्वास्थ्य के लिए कुल 9,742 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं.यह पिछले साल ₹9,769 करोड़ से मामूली कम है.
चार महीने में 42,000 महिलाएं पहुंची मोहल्ला क्लीनिक
दिल्ली के वित्त मंत्री कैलाश गहलोत ने बुधवार को बजट पेश करते हुए कहा कि पिछले चार महीनों में 42,000 महिलाओं ने विशेष रूप से महिलाओं के लिए बने मोहल्ला क्लीनिकों का दौरा किया. उन्होंने यह भी कहा कि इसकी सफलता को ध्यान में रखते हुए, आप सरकार ने दिल्ली के बजट 2023 के हिस्से के रूप में इसी तरह के 100 और मोहल्ला क्लीनिक बनाने का फैसला किया है.
शिक्षा के लिए लगभग 16,500 करोड़ रुपये आवंटित
पिछले वर्ष की तुलना में लगभग 200 करोड़ रुपए से अधिक की वृद्धि के साथ ‘आप’ सरकार ने 2023 के बजट में शिक्षा क्षेत्र के लिए लगभग 16,500 करोड़ रुपए आवंटित किए हैं.
स्वच्छ यमुना और कचरे के सभी पहाड़ हटाने के लिए प्लान
वित्त मंत्री कैलाश गहलोत ने बुधवार को बजट पेश करते हुए कहा कि दिल्ली सरकार के बजट में स्वच्छ यमुना और कचरे के सभी 3 पहाड़ों को हटाने के लिए 6-सूत्रीय कार्य योजना पर ध्यान दिया गया है. उन्होंने कहा कि दो साल में तीनों कूड़े के ढेर हटा दिए जाएंगे.
नई बसों में जीपीएस, 3 सीसीटीवी, 10 पैनिक बटन जाएगी लगाई
दिल्ली के बजट 2023 के हिस्से के रूप में, वित्त मंत्री कैलाश गहलोत ने बुधवार को कहा कि दिल्ली में शामिल होने वाली नई बसों में महिलाओं की सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए फैक्ट्री फिटेड जीपीएस, 3 सीसीटीवी कैमरे, 10 पैनिक बटन होंगे.
10 वर्षों में सड़कों के सुधार के लिए 19,400 करोड़ रुपए आवंटित
दिल्ली के वित्त मंत्री ने बुधवार को आने वाले 10 वर्षों में राष्ट्रीय राजधानी में सड़कों के पुनर्निर्माण के लिए लगभग 19,400 करोड़ रुपये के आवंटन की घोषणा की.
वायु प्रदूषण कम करने के लिए स्वीपिंग मशीन, एंटी स्मॉग गन का इस्तेमाल
वित्त मंत्री कैलाश गहलोत ने बुधवार को कहा, ‘राष्ट्रीय राजधानी में सड़कों को साफ और धूल मुक्त रखने के लिए कुल 70 मैकेनिकल रोड स्वीपिंग मशीनें, 210 वॉटर स्प्रिंकलर सह एंटी स्मॉग मशीनें दिल्ली सरकार द्वारा लगाई जाएंगी.’
निकायों को 8,241 करोड़ रुपए की वित्तीय मदद
वित्त मंत्री गहलोत ने बुधवार को बजट 2023 पेश करते हुए कहा कि स्थानीय निकायों को वित्तीय वर्ष 2023-24 में 8,241 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता दी जाएगी.
6 फ्लाईओवर, पुल, अंडरपास, 3 डबल डेकर फ्लाईओवर
कैलाश गहलोत ने बुधवार को कहा कि बुनियादी ढांचे को बेहतर करने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए दिल्ली सरकार ने 26 नए फ्लाईओवर, पुल और अंडरपास बनाने का प्रस्ताव दिया है और कहा है कि वह तीन अद्वितीय डबल डेकर फ्लाईओवर भी बनाएगी.
2023 की थीम है ‘साफ, सुंदर और आधुनिक दिल्ली‘
इस साल के दिल्ली बजट की थीम है ‘साफ, सुंदर और आधुनिक दिल्ली’. सत्ता में आने के बाद से आम आदमी पार्टी थीम बेस्ड बजट पेश करती रही है, पहला बजट ‘स्वराज’ थीम पर रखा गया था.
सड़कों पर दौड़ेंगी 1600 ई-बसें
दिल्ली के वित्त मंत्री कैलाश गहलोत ने बुधवार को कहा, ’29 नए फ्लाईओवर बनाए जा रहे हैं, 2023 के अंत तक 1600 ई-बसें शामिल की जाएंगी.’