CSJMU को NAAC से मिली A++ ग्रेडिंग, NAAC टीम ने 3 से 5 नवंबर तक विश्वविद्यालय का किया था निरीक्षण

KNEWS DESK- छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय (CSJMU) कानपुर को NAAC यानि National Assessment and Accreditation Council ने निरीक्षण में A++ ग्रेड दिया है। आपको बता दें कि इसके साथ ही विश्वविद्यालय देश के प्रमुख शीर्ष संस्थानों में भी शामिल हो गया है। इससे पहले CSJMU को साल 2006, 2015 में नैक के द्वारा बी ग्रेड प्राप्त हुआ था।

A++ की ग्रेडिंग के साथ CSJMU ने कीर्तिमान स्थापित किया है और यह विश्वविद्यालय के लिए बड़ी उपलब्धि है। CSJMU के कुलपति का कहना है कि कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल की प्रेरणा एवं मार्गदर्शन सेविश्वविद्यालय को A++ ग्रेड मिला है। आपको बता दें कि NAAC टीम ने 3 से 5 नवंबर तक विश्वविद्यालय का निरीक्षण किया था और खेल, शोध, अनुसंधान एवं विभिन्न उपलब्धियों के आधार पर विश्वविद्यालय को A++ ग्रेड मिला है।

ये भी पढ़ें-    Jhalak Dikhhla Jaa 11: मलाइका अरोड़ा को कंटेस्टेंट श्रीराम चंद्रा ने बताया अपनी ‘ड्रीम गर्ल’, फराह ने दिया ये जवाब

About Post Author