KNEWS DESK- कंगना रनौत के खिलाफ कांग्रेस नेता श्रीनेत द्वारा आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर विवाद बढ़ता नजर आ रहा है| इस मामले पर बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि एक्टर कंगना रनौत पर कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत की टिप्पणी कांग्रेस की मानसिकता और मूल्यों को दर्शाती है|
मनोज तिवारी ने कहा, जो लोग होशियार हैं वे जानते हैं कि रील और रियल लाइफ में अंतर होता है| एक अभिनेता को रील लाइफ में कई किरदार निभाने पड़ते हैं| अगर वे उन किरदारों को निभा रहे हैं, तो कांग्रेस नेता यह क्यों मान रहे हैं कि व्यक्ति में वही गुण हैं| वास्तविक जीवन में चरित्र किस प्रकार का है? यह कांग्रेस नेताओं के मूल्यों को दर्शाता है। हम कंगना रनौत पर कांग्रेस प्रवक्ता की टिप्पणियों की निंदा करते हैं|
♦️ बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कंगना रनौत पर टिप्पणी के लिए कांग्रेस नेता श्रीनेत के खिलाफ कार्रवाई की मांग की#manojtiwari #kanganaranaut #bjp pic.twitter.com/P7RSiYdrb6
— Knews (@Knewsindia) March 26, 2024
बता दें कि कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने कथित तौर पर एक्ट्रेस कंगना रनौत, जो मंडी लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार हैं, उनके खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की| हालांकि श्रीनेत की कंगना के बारे में टिप्पणियों वाली पोस्ट को उनके इंस्टाग्राम हैंडल से हटा दिया गया है| श्रीनेत ने इस पर सफाई दी कि उनके फेसबुक और इंस्टाग्राम अकाउंट तक कई लोगों की पहुंच है और उनमें से ही किसी ने ये अनुचित पोस्ट किया है|
वहीं NCW ने बीते सोमवार को चुनाव आयोग को पत्र लिखकर अपमानजनक टिप्पणियों के लिए कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत और एचएस अहीर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है|