KNEWS DESK- राजधानी लखनऊ में चार दिन पहले पुलिस हिरासत में मोहित पांडेय की हुई मौत का मामला अब राजनीतिक रंग लेता जा रहा है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने इस घटना पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि यह घटना साबित करती है कि पुलिस अब रक्षक के बजाय हत्यारी बन गई है।
हिरासत में मौत का सिलसिला
अजय राय ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में हिरासत में मौत का सिलसिला जारी है। उन्होंने मुख्यमंत्री से इस मामले की जिम्मेदारी लेने और अपने पद से इस्तीफा देने की मांग की। राय चिनहट में मोहित पांडेय के परिजनों से मिलने के बाद यह बयान दे रहे थे।
दूसरी हिरासत में मौत
कांग्रेस अध्यक्ष ने बताया कि पिछले 15 दिनों में लखनऊ में यह दूसरी बार है जब किसी की हिरासत में मौत हुई है। इससे पहले विकासनगर के अमन गौतम की भी हिरासत में मौत हो चुकी है। राय ने कहा, “जहां दीपावली की खुशियां मनाई जा रही हैं, वहीं पुलिस ने अमन के घर में अंधेरा कर दिया है।” उन्होंने आरोप लगाया कि इस संवेदनहीनता के कारण सरकार का कोई नुमाइंदा अमन के परिवार से मिलने नहीं पहुंचा।
भाजपा सरकार पर आरोप
अजय राय ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि यह सरकार लोगों को राहत देने का दावा करती है, लेकिन वास्तव में उनकी मुसीबतें बढ़ा रही है। उन्होंने स्पष्ट किया कि लोग अब भाजपा के कुशासन से आजिज आ चुके हैं और आगामी चुनाव में भाजपा का हटना तय है। इस घटना ने प्रदेश में कानून-व्यवस्था को लेकर नए सिरे से चर्चा छेड़ दी है, और राजनीतिक दलों ने इस पर अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं देना शुरू कर दिया है। कांग्रेस का यह हमला मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उनकी सरकार पर सवाल उठाता है, जो पुलिस की कार्रवाई और मानवाधिकारों के मुद्दों पर लगातार चर्चा में रही है।
ये भी पढ़ें- पश्चिम रेलवे का नया आदेश, यात्रियों के सामान पर जुर्माना, जानें क्या बताई वजह