कांग्रेस ने PM मोदी के अगले साल लौटने के दावे पर किया पलटवार, कहा-“झंडा फहराएंगे लेकिन लालकिले पर नहीं अपने घर पर फहराएंगे”

KNEWS DESK-  देश आज 77वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले से देश को संबोधित करते हुए ऐसी बात कही है कि कांग्रेस ने PM पर निशाना साधा है। कांग्रेस महासचिव केसी वेणूगोपाल ने कहा है कि ‘2024 में देश के लोग निर्धारित करेंगे कि सत्ता में कौन लौट कर आ रहा है और कौन नहीं कम से कम 2024 के आम चुनावों का इंतजार तो कर लीजिए।

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज लालकिले से देश को संबोधित किया है। PM देश को संबोधित करते हुए कहा था कि जिन योजनाओं का मैं ऐलान कर रहा हूं उनका उद्घाटन भी मैं ही करूंगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा  है कि अगली बार 15 अगस्त को इसी लाल किले से देश की उपलब्धियां, आपके सामर्थ्य, आपके संकल्प, उसमें हुई प्रगति, उसकी सफलता, उसके गौरवगान, उससे भी अधिक आत्मविश्वास के साथ आपके सामने प्रस्तुत करूंगा। PM के अगले साल 15 अगस्त को इसी लाल किले से देश की उपलब्धियां आपके सामने रखने वाले बयान पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने जमकर तीखा वार किया है। उन्होंने कहा है कि यह सच है कि वो तिरंगा झंडा फहराएंगे लेकिन वो लाल किले पर नहीं बल्कि अपने घर पर तिरंगा फहराएंगे।

सदन में सांसदों के माइक कर दिए जाते बंद- खरगे

जानकारी के लिए बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने इसके साथ ही कांग्रेस मुख्यालय में वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया है। उन्होंने कहा है कि मुझे यह कहते हुए बहुत पीड़ा हो रही है कि आज लोकतंत्र, संविधान और संस्थान पर बहुत बड़ा खतरा है। सदन में विपक्ष की आवाज कुचलने की कोशिश की जा रही है। सदन में सांसदों के माइक बंद कर दिए जाते हैं। उनको निलंबित कर दिया जाता है।

यह भी पढ़ें… लालकिले से PM मोदी ने कहा- अगली बार फिर फहराऊंगा तिरंगा, परिवारवाद, भ्रष्टाचार एंव तुष्टिकरण से मुक्ति जरूरी

About Post Author