KNEWS DESK- बीते दिन राहुल गांधी को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली। सुप्रीम कोर्ट के राहुल गांधी की सजा पर अंतरिम रोक लगाए जाने के बाद झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान कांग्रेस विधायकों में खुशी माहौल था। कांग्रेस पार्टी में खुशी की लहर साफ देखने को मिल रही थी और इसी बीच जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी ने मीडिया से बातचीत करते समय राहुल गांधी को स्वर्गीय बता डाला। जिसके बाद इरफान अंसारी यह वीडियो सोशल मीडिया तेजी से वायरल हो गया।
इतनी भी खुशी अच्छी नही..अपने ही नेता राहुल गांधी को स्वर्गीय बता डाला इरफान अंसारी ने…!! pic.twitter.com/Z3nyTwiPG7
— chandan sinha (@chandanSinhaAbp) August 5, 2023
इरफान अंसारी ने जैसे ही राहुल गांधी को स्वर्गीय बोला तुंरत उनके अगल-बगल खड़े लोग उनको रोकते दिखे। आपको बता दें कि, राहुल गांधी को सुप्रीम कोर्ट द्वारा मिली राहत पर इरफान मीडिया से बात कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने स्वर्गीय राजीव गांधी का डिजिटल इंडिया में दिया हुआ योगदान बता रहे थे लेकिन, गलती से उन्होंने कह दिया कि डिजिटल इंडिया स्वर्गीय राहुल गांधी की देन थी। हालांकि, मौके पर उपस्थित कांग्रेस के ही विधायक उमाशंकर अकेला द्वारा उनकी गलती को ठीक किए जाने के बाद उन्होंने सुधार किया, लेकिन उनका यह बयान इंटरनेट पर वायरल हो गया। जिसके बाद लोगों ने जमकर कमेंट भी किए हैं।
इससे पहले भी इरफान अंसारी ने बोला था ऐसा
इरफान अंसारी ने झारखंड विधानसभा की कार्रवाई के दौरान कहा था कि बाबूलाल जी इतना तेज कैसे हो गए हैं? हमको समझ में नहीं आता है। आप एक आदिवासी नेता हैं. आदिवासी इतना तेज कैसे हो सकता है। विधायक इरफान अंसारी के इस बयान के बाद झारखंड बीजेपी नेता कांग्रेस और जामताड़ा विधायक पर हमलावर हो गए उन्होंने कांग्रेस विधायक को आदिवासी विरोधी और उनके इस बयान को आदिवासियों का अपमान बताया।