कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला का बयान, कहा-”बीजेपी को वोट देने वाले और उनके समर्थक राक्षस प्रवृत्ति के हैं,”मैं उन्हें श्राप देता हूं”

KNEWS DESK- हरियाणा के कैथल में कांग्रेस के राज्यसभा सांसद रणदीप सुरजेवाला ने जनसभा को संबोधित किया| इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा, बीजेपी को वोट देने वाले और उनके समर्थक राक्षस प्रवृत्ति के हैं| मैं महाभारत की धरती से उन्हें श्राप देता हूं|

रणदीप सुरजेवाला ने कहा-युवा न्याय मांगने के लिए गर्मी में चलने से नहीं डरते, बल्कि वे इस सरकार की ज्यादतियों से डरते हैं| यह सरकार उनके भविष्य के साथ खेल रही है| यही कारण है कि हम इन युवाओं के लिए न्याय मांगने के लिए 17 किलोमीटर पैदल चलें| आप उनसे परीक्षा में बैठने का अवसर भी छीन रहे हैं| उन्होंने कहा कि भाजपा और जेजेपी राक्षसों की पार्टियां हैं| जो लोग भाजपा को वोट देते हैं और उनका समर्थन करते हैं वे भी राक्षस प्रवृत्ति के हैं| आज, महाभारत की इस भूमि पर, मैं उन्हें को श्राप देता हूं|

कांग्रेस नेता के इस बयान पर सीएम मनोहर लाल खट्टर ने जबाव देते हुए कहा कि राक्षस परिवार में जन्मा व्यक्ति ही ऐसी भाषा बोल सकता है, ये असंसदीय भाषा है, हम इसपर जरूर संज्ञान लेंगे|

रणदीप सुरजेवाला के बयान पर बीजेपी गरमाई| बीजेपी के आईटी हेड अमित मालवीय ने कांग्रेस पर तंज कसा|उन्होंने ट्विट करते हुए कहा कि राहुल गांधी के खास सुरजेवाला भाजपा को वोट देने वालों को राक्षस कह रहे हैं| श्राप भी दे रहे हैं! कांग्रेस, उसके आलाकमान और दरबारियों की इसी मानसिक स्थिति की वजह से पार्टी और उसके नेता जनाधार खो चुके हैं लेकिन अभी तो इन्हें जनता के दरबार में और जलील होना है|

मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार में मंत्री विश्वास सारंग ने कहा, लोकतंत्र में तो जनता भगवान होती है लेकिन कांग्रेस के लोग उन्हें राक्षस बता रहे हैं|10 जनपथ की चौखट पर नाक रगड़ने वाले लोगों की मानसिकता इससे पता चलती है| खुद बुरी तरह चुनाव हार चुके हैं सुरजेवाला क्या भगवान हो गए जो श्राप दे रहे हैं| अब जनता चुनाव में आपको श्राप देगी|

About Post Author