KNEWS DESK… सावन महीना 4 जुलाई से शुरू हो रहा है तो वहीं पर योगी सरकार ने आदेश जारी करते हुए कहा कि कांवड यात्रा वाले मार्गों पर खुले में मांस की बिक्री नहीं होनी चाहिए जिसपर तत्काल में रोक लगाई जाए। जिसके बाद से कांवड़ यात्रा वाले मार्गों पर खुले में मांस की खरीद-बिक्री पर रोक लगा दी गई है।
दरअसल आपको बता दें कि 4 जुलाई से सावन महीना शुरू होने वाला है जिसमें की कांवड़ यात्रा भी निकाली जाएंगी। जिसको लेकर सीएम योगी ने एक बड़ा आदेश जारी कर दिया है। सीएम योगी ने आदेश में कहा कि पिछले अनुभवों के आधार पर गोताखोरों की तैनाती की जाए और कांवड़ यात्रा मार्ग पर CCTV लगाई जाए। कांवड़ यात्रा के दौरान आवागमन बाधित न हो। धार्मिक यात्राओं, जुलूसों में अस्त्र-शस्त्र का प्रदर्शन नहीं होना चाहिए। ऐसी कोई घटना न हो, जिससे दूसरे धर्म के लोगों की भावनाएं आहत हो। संवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जाए। पर्व-त्योहारों के बीच बिजली आपूर्ति सुचारू रखें। सीएम योगी ने ये निर्देश आगामी त्योहारों के मद्देनजर सुदृढ़ कानून-व्यवस्था व श्रद्धालुओं की सुविधाओं के संबंध में अफसरों को दिए। मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि चार जुलाई से पवित्र श्रावण मास का प्रारंभ हो रहा है। इससे पूर्व 29 जून को बकरीद मनाया जाएगा। स्पष्ट है कि कानून-व्यवस्था के दृष्टिगत यह समय संवेदनशील है। इसलिए हमें सतर्क रहना होगा। विगत दिनों रमजान माह और ईद के अवसर पर धार्मिक कार्यों से यातायात प्रभावित नहीं हुआ। इस प्रयास की पूरे देश में सराहना हुई है।