सीएम शिंदे का सामने आया बयान, कांग्रेस और उद्धव ठाकरे पर कसा तंज

KNEWS DESK- मुंबई में अल्पसंख्यकों के लिए सीएम एकनाथ शिंदे ने एक कार्यक्रम के संबोधन के दौरान तीसरा इंजन भूलते हुए कहा, ये डबल इंजन की सरकार है| उनका ये बयान काफी चर्चित हुआ| सीएम शिंदे ने कांग्रेस पर भी निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस को लगता है कि मुस्लिम समुदाय हमेशा गरीब बना रहे|

संबोधन के दौरान सीएम शिंदे ने उद्धव ठाकरे की आलोचना के बदले में कहा कि हम महाराष्ट्र को आगे ले जा रहे हैं, हम महाराष्ट्र के हित में फैसले ले रहे हैं|शिंदे ने उद्धव ठाकरे के बारे में  कहा, पिछली सरकार सदन में बैठी थी, हमने उन्हें बाहर कर दिया है| अब किसी की कमर की बेल्ट खुल गई है तो किसी की गर्दन की बेल्ट| एकनाथ शिंदे ने ठाकरे और उनके मंत्रिमंडल पर तंज कसते हुए कहा कि मैं कल भी एक कार्यकर्ता के रूप में काम कर रहा था और आज मैं एक कार्यकर्ता के रूप में काम कर रहा हूं|

सीएम शिंदे ने कांग्रेस पर भी साधा निशाना 

सीएम एकनाथ शिंदे ने के बारे में बोलते हुए कहा, कांग्रेस को लगता है कि मुस्लिम समुदाय हमेशा गरीब बना रहे| जो लोग देना चाहते हैं उन्हें बिना देर किए देना चाहिए और हमारी सरकार लेने वालों की नहीं बल्कि देने वाली सरकार है| उन्होंने आगे कहा कि मुसलमान शिवसेना से दूर नहीं रहेगा, इसलिए कांग्रेस गलत भ्रम फैला रही है|

एकनाथ शिंदे ने कार्यक्रम के दौरान कहा कि जब तक हम करीब नहीं आएंगे, तब तक कैसे पता चलेगा| शिंदे ने कहा कि शिवजी महाराज के जमाने से हम साथ हैं| मैं आपका तहदिल से स्वागत करता हूं|उन्होंने कहा, गठबंधन सरकार बनने के बाद यह पहली बार है कि अल्पसंख्यकों का जमावड़ा हो रहा है|

About Post Author