KNEWS DESK – दिल्ली विधानसभा चुनाव के प्रचार में अब सिर्फ एक दिन का वक्त बचा है, और सभी राजनीतिक पार्टियां मतदाताओं को लुभाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही हैं। आम आदमी पार्टी (AAP) के उम्मीदवार अवध ओझा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट कर दिल्लीवासियों से आगामी चुनाव में समर्थन की अपील की। इस वीडियो में उन्होंने यह बताया कि यदि उनकी पार्टी सत्ता में आती है तो कैसे दिल्ली की जनता को 5 साल में 10 लाख की बचत होगी।
अवध ओझा ने समझाया गणित
पटपड़गंज से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार अवध ओझा ने अपने वीडियो में दिल्ली के नागरिकों को बताने की कोशिश की कि उनकी सरकार में बिजली, पानी, शिक्षा, दवाई और यात्रा पर होने वाले खर्च में बचत कैसे संभव है। उन्होंने कहा, “अगर आपके घर का बिजली बिल 5000 रुपये, पानी का बिल 2000 रुपये, बच्चों की प्राइवेट स्कूल की फीस 5000 रुपये और अन्य खर्चों को जोड़ा जाए, तो इन सभी को मिलाकर आप हर महीने 25 हजार रुपये तक बचा सकते हैं।”
https://x.com/AAPKAAVADHOJHA/status/1885653218723811796
ओझा ने आगे कहा, “अगर हम इसे 20 हजार रुपये मान लें तो सालाना 2,40,000 रुपये की बचत होती है। यह पांच साल में 10 लाख रुपये तक पहुंच सकती है, जो आपके जीवन को बेहतर बनाने के लिए पर्याप्त हो सकता है। इस पैसे से आप दिल्ली के दूरदराज इलाकों में 100 गज ज़मीन खरीद सकते हैं, अपना घर बना सकते हैं, या फिर अपने बच्चों की उच्च शिक्षा के लिए पैसे रख सकते हैं।”
वोटरों से भविष्य की योजना बनाने की अपील
ओझा ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, “हमेशा यही देखा है कि जो चीजें हमारे पास नहीं होतीं, हम उन्हें खोने का डर महसूस करते हैं। इसलिए अपने और अपने परिवार के भविष्य को देखते हुए, आप सभी से यह अपील है कि आप अपने वोट का सही इस्तेमाल करें। अपनी आने वाली पीढ़ी का भविष्य बेहतर बनाने के लिए हमें सोच-समझ कर वोट करना होगा।”
आपका मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस से
अवध ओझा का मुकाबला पटपड़गंज विधानसभा सीट पर बीजेपी के रविंदर सिंह नेगी और कांग्रेस के अनिल चौधरी से होगा। दिल्ली में कुल 70 विधानसभा सीटों पर 5 फरवरी को वोटिंग होगी, और नतीजे 8 फरवरी को घोषित होंगे।