KNEWS DESK… छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने चुनाव से पहले बड़े बदलाव कर दिए हैं। प्रदेश पार्टी की कमान अब बस्तर के आदिवासी नेता और सांसद दीपक बैज को सौंप दी गई है। दीपक बैज को छत्तीसगढ़ कांग्रेस का नया अध्यक्ष बनाया गया है। कांग्रेस हाईकमान के इस फैसले के बाद प्रदेश में राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई है। विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस की ये दूसरी बड़ी नियुक्ति है, क्योंकि इससे पहले टीएस सिंहदेव को डिप्टी सीएम बनाया गया था।
दरअसल आपको बता दें कि बीते दिनों दिल्ली में हुई बैठक के बाद ही ये दो बड़े फैसले लिए गए हैं, जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले अप्रैल माह में ही दीपक बैज को दिल्ली बुलाकर हाईकमान ने उनसे इस जिम्मेदारी को लेकर उनकी मंशा पूछी थी। इस बदलाव को लेकर वनमंत्री और सरकार के प्रवक्ता मोहम्मद अकबर ने कहा कि पार्टी में कोई तनाव नहीं है। कांग्रेस हाईकमान ने फैसला लिया है। बस्तर सांसद दीपक बैज को प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष बनाया है, जिसका हम स्वागत करते हैं। उम्मीद करते हैं कि इनके नेतृत्व में आने वाले समय में एक बार फिर से कांग्रेस की सरकार बनेगी। मोहम्मद अकबर ने कहा कि पार्टी में तनाव वाली कोई स्थिति नहीं है। कांग्रेस में सभी लोग सत्ता और संगठन में मिलकर बेहतर ढंग से काम कर रहे थे और दीपक बैज को जिम्मेदारी दी गई है तो वे भी बेहतर काम करेंगे। ऐसी कोई बात नहीं है आने वाले समय में फिर से कांग्रेस की सरकार बनेगी।