दिल्ली में चुनाव प्रचार थमने के बाद भी गहमागहमी जारी, भाजपा नेता के बेटे पर केस दर्ज

KNEWS DESK-  दिल्ली विधानसभा चुनाव प्रचार समाप्त होने के बाद भी राजनीतिक गहमागहमी थमने का नाम नहीं ले रही है। मुख्यमंत्री आतिशी की शिकायत पर दिल्ली पुलिस ने भाजपा नेता रमेश बिधूड़ी के बेटे मनीष बिधूड़ी और रवि दयामा के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने यह कार्रवाई आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के तहत की है।

गोविंदपुरी थाने में दर्ज हुआ मामला

डीसीपी साउथ ईस्ट दिल्ली ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर जानकारी साझा करते हुए बताया कि चुनाव प्रचार की समय सीमा समाप्त होने के बावजूद कुछ स्थानों पर प्रचार गतिविधियां जारी थीं। इस मामले में गोविंदपुरी थाने में धारा 126 आरपी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि संबंधित व्यक्तियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

इसके अतिरिक्त, मुख्यमंत्री आतिशी द्वारा लगाए गए एक अन्य आरोप का जवाब देते हुए पुलिस ने बताया कि भाजपा नेता रमेश बिधूड़ी के परिवार के तीन और सदस्य तुगलकाबाद गांव में रहते हैं और उन्हें रात एक बजे कालकाजी विधानसभा क्षेत्र में घूमते हुए पाया गया। इस पर भी पुलिस जांच कर रही है और आवश्यक कार्रवाई की जा सकती है।

दिल्ली में चुनाव प्रचार समाप्त होने के बाद भी माहौल गरमाया हुआ है। आचार संहिता लागू होने के बावजूद देर रात कई इलाकों में राजनीतिक गतिविधियों की सूचना मिली है। पुलिस प्रशासन ने सख्ती बरतने की बात कही है और चेतावनी दी है कि कोई भी कानून तोड़ने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।

इस घटना के बाद राजनीतिक दलों के बीच बयानबाजी तेज हो गई है। भाजपा और आम आदमी पार्टी (AAP) के नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। अब देखना होगा कि इस मामले में आगे क्या कार्रवाई होती है और चुनाव आयोग इस पर क्या कदम उठाता है।

ये भी पढ़ें-   इमरान हाशमी ने World Cancer Day पर दिया खास संदेश, आयुष्मान भारत और पीएम-जेएवाई की सराहना

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.