KNEWS DESK- अयोध्या आज पूरी तरह उत्सव में डूबी है। विवाह पंचमी के पावन अवसर पर श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में पहली बार धर्म ध्वज का आरोहण होने जा रहा है, और इस ऐतिहासिक क्षण के साक्षी बनने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या पहुंच चुके हैं। शहर के हर कोने में जय श्रीराम के जयकारे गूंज रहे हैं और हजारों लोग सड़कों पर उमड़ आए हैं।
अयोध्या पहुंचने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी यात्रा की शुरुआत सप्त मंदिर में पूजा-अर्चना के साथ की।
विवाह पंचमी के शुभ दिन पर की गई यह पूजा रामनगरी की आस्था और आध्यात्मिक परंपरा का महत्वपूर्ण प्रतीक मानी जा रही है। प्रधानमंत्री ने यहां पूर्ण विधि-विधान से पूजा की और देश की खुशहाली व राम मंदिर के ध्वजारोहण की सफलता के लिए प्रार्थना की।
प्रधानमंत्री मोदी सुबह हेलीकॉप्टर से महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट पहुंचे, जहां उनका पारंपरिक स्वागत किया गया। यहां से पीएम मोदी का काफिला साकेत महाविद्यालय पहुंचा और फिर लगभग 1 किलोमीटर लंबे रोड शो की शुरुआत हुई।
रोड शो की खास बातें-
जनता की विशाल भीड़
12 स्थानों पर स्वागत कार्यक्रम
7 सांस्कृतिक मंच जहां विभिन्न रामलीला और लोक-सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ
जय श्रीराम के नारों से गूंजती सड़कें
रामनगरी को फूलों और भगवा पताकाओं से सजाया गया
पूजा और रोड शो के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब श्रीराम जन्मभूमि मंदिर की ओर रवाना हो चुके हैं, जहाँ वे आज मंदिर के शिखर पर धर्मध्वज फहराएंगे। यह धर्म ध्वजारोहण राम मंदिर के पूर्ण निर्माण का प्रतीक माना जा रहा है और इस पल का इंतजार सिर्फ अयोध्या ही नहीं, बल्कि पूरे देश को है।