“भईया हमने आपको वोट दिया था…”, शिवराज सिंह चौहान के इस्तीफे के बाद भावुक हुईं महिलाएं

KNEWS DESK- बीते दिन यानी 12 दिसंबर को मध्यप्रदेश के सीएम के रूप में भारतीय जनता पार्टी ने मोहन यादव को चुना। मोहन यादव के नाम का ऐलान होने के साथ ही शिवराज सिंह ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। उनके इस्तीफे के बाद प्रदेश में महिलाएं भावुक हो गईं। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

भावुक हुईं महिलाएं कहती हैं कि हमने तो आपको चुना था, आपने चुनाव में इतनी मेहनत की थी। दरअसल, शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को महिला समर्थकों से मुलाकात की। इस दौरान वे भावुक हो गईं। उधर, शिवराज सिंह चौहान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को भी संबोधित किया। उन्होंने कहा, जब मैं कुछ नहीं था, तब भी मैं बेटियों की शादी करता था लेकिन सीएम बनते ही मैंने लाडली बेटी और कन्या विवाह योजना शुरू की। इस योजना के तहत मैंने बेटियों और बहनों के जीवन को बेहतर कर पाया।

पूर्व सीएम ने कहा, मुझे इस बात का भी संतोष है। जब एमपी मिला था तब बीमारू और पिछड़ा हुआ था। मैं अपनी क्षमताओं को अनंत नहीं मानता।  मैंने पूरी ईमानदारी और परिश्रम के साथ काम किया। कृषि के क्षेत्र में चमत्कार हुआ है।

उन्होंने आगे कहा, बाबू लाल गौर के बाद मैंने सीएम पद संभाला था। 2008 और 2013 में फिर से बीजेपी की सरकार बनी। 2018 में सीटें कम मिलीं मगर वोट ज्यादा मिले। मेरा मन आनंद और संतोष से भरा हुआ है। शिवराज ने कहा कि पीएम मोदी , केंद्र की योजना और लाडली बहना योजना के कारण सरकार बनी।

ये भी पढ़ें-   ‘ये तो गाली देते हैं, क्या यही है MP के लिए मोदी की गारंटी’, जयराम रमेश ने बीजेपी पर लगाए गंभीर आरोप

About Post Author