KNEWS DESK- बीजेपी सांसद बृज भूषण शरण सिंह पर पहले से ही यौन उत्पीड़न का आरोप है लेकिन अभी भी उनकी परेशनियां कम होने का नाम नहीं ले रही| हाल ही में बृज भूषण को मंगलवार वाले दिन एक रिपोर्टर महिला के साथ बदसलूकी करते हुए देखा गया है| जिस पर काफी विवाद उठ रहा है|उनका महिला से बदसलूकी का वीडियो भी सामने आया है जिसमें वे महिला के ऊपर चिल्लाते हुए और झटके में उसका माइक भी तोड़ते हुए भी दिख रहे हैं| इस बात पर DCW की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने शरण सिंह पर निशाना साधते हुए उन्हें गुंडा बताया है|
मंगलवार को दिल्ली पुलिस ने बृज भूषण शरण सिंह के खिलाफ चार्जशीट दाखिल करते हुए उनके गुनाह को सजा योग्य पाया| इस दाखिल चार्जशीट के मुताबिक़ उन्हें 5 साल की जेल हो सकती है| इस पर एक महिला पत्रकार ने उनसे पूछा कि क्या अब आप इस्तिफा देंगे| भूषण सिंह ने भड़कते हुए इसका जबाव दिया कि मैं क्यों रिजाइन करूंगा? मुझसे इस्तीफे को लेकर सवाल क्यों कर रहे हो? महिला पत्रकार ने आगे जब उन पर लगे आरोपों को लेकर सवाल पूछा तो वह और ज्यादा भड़क गए और कहा, चुप| फिर वो पत्रकार उनकी कार की तरफ गईं, तब शरण सिंह ने कार का गेट इतनी जोर से बंद किया कि रिपोर्टर का माइक टूट गया|
इस घटना पर दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवल ने शरण सिंह को गुंडा बताया और कहा कि अगर वह कैमरे के सामने एक महिला के साथ इस तरह बर्ताव करने की हिम्मत रखते हैं तो वह कैमरे के पीछे महिलाओं के साथ कैसा व्यवहार करते होंगे| इस आदमी की जगह संसद में नहीं जेल में है|
बृजभूषण पर कई महिला पहलवानों का यौन उत्पीड़न करने का आरोप है। साक्षी मलिक, विनेश फोगाट, बजरंग पूनिया और संगीता फोगाट जैसे शीर्ष पहलवानों ने बृजभूषण पर एक नाबालिग समेत सात महिला पहलवानों के यौन शोषण का आरोप लगाया है।