डिजिटल डेस्क- शुक्रवार को दिल्ली हाईकोर्ट परिसर में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब ईमेल के जरिए तीन बम रखे जाने की धमकी मिली। जानकारी मिलते ही कोर्ट परिसर को तुरंत खाली कराया गया और पुलिस-प्रशासन हरकत में आ गया। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, सुबह करीब पौने बारह बजे हाईकोर्ट प्रशासन को यह धमकी भरा ईमेल मिला। उस समय कोर्ट में कई मामलों की सुनवाई चल रही थी और वरिष्ठ जज अपनी कार्यवाही शुरू करने वाले थे। ईमेल की जानकारी मिलते ही पुलिस, बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वॉड मौके पर पहुंच गए। पूरे परिसर को घेरकर सघन जांच शुरू की गई। जजों, वकीलों और कर्मचारियों को तत्काल सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।

तीन बम रखने का किया गया दावा
पुलिस ने बताया कि धमकी देने वाले शख्स ने तीन बम रखे जाने का दावा किया है। हालांकि अब तक की तलाशी में कोई संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई है। पुलिस फिलहाल ईमेल की जांच कर रही है और आईपी एड्रेस के आधार पर आरोपी की पहचान और लोकेशन का पता लगाने की कोशिश में जुटी है। गौरतलब है कि बीते कुछ महीनों में इस तरह की घटनाएं बार-बार सामने आ रही हैं। इससे पहले दिल्ली-एनसीआर समेत देश के कई शहरों के स्कूलों को भी बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी।
जांच में नहीं मिला कोई बम
उन मामलों में भी ईमेल भेजे गए थे लेकिन जांच में कोई विस्फोटक सामग्री नहीं मिली। पुलिस उन घटनाओं की भी जांच कर रही है। फिलहाल हाईकोर्ट परिसर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने तक किसी को भी अंदर जाने की अनुमति नहीं होगी। दिल्ली पुलिस ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने और सहयोग बनाए रखने की अपील की है।