बीजेपी नेता नवनीत राणा की ओवैसी को खुली चुनौती, ’15 सेकेंड के लिए पुलिस हटा लो…’

KNEWS DESK- AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के हैदराबाद गढ़ को ढहाने के लिए बीजेपी ने पूरी ताकत लगा दी है| बीजेपी प्रत्याशी माधवी लता के समर्थन में प्रचार के लिए पहुंची महाराष्ट्र के अमरावती से बीजेपी सांसद नवनीत राणा ने हैदराबाद में प्रचार के दौरान विवाद खड़ा कर देने वाला बयान दिया है| उन्होंने बगैर नाम लिए असदुद्दीन ओवैसी पर तंज कसा है|

नवनीत राणा ने AIMIM विधायक अकबरुद्दीन ओवैसी के विवादित बयान का जिक्र करते हुए कहा- छोटा कहता है कि पुलिस को 15 मिनट के लिए हटा दो, तो हम दिखाएंगे क्या कर सकते हैं, छोटे को मेरा कहना है कि तुम्हें 15 मिनट लगेंगे, मगर हमको सिर्फ 15 सेकेण्ड लगेंगे| 15 सेकेण्ड के लिए पुलिस हटाया तो छोटे और बड़े (असदुद्दीन ओवैसी) को पता नहीं चलेगा कहां से आए और कहां चले गये| दरअसल, साल 2012 में अकबरुद्दीन ओवैसी ने विवादित बयान दिया था कि 15 मिनट के लिए पुलिस हटा लो हम बता देंगे कि किसमें कितना दम है| हालांकि इस मामले में कोर्ट ने ओवैसी को बरी कर दिया है|

15 सेकेंड के लिए पुलिस हटा लो, पता नहीं चलेगा...,' नवनीत राणा की ओवैसी  भाइयों को चुनौती पर बिफरी AIMIM - Remove police for 15 seconds you will not  know AIMIM upset

बीजेपी नेता ने आगे कहा- ये चुनाव हैदराबाद को पाकिस्तान बनाने से रोकने के लिए है| इस बार सिर्फ मतदान होगा तो देश के हित में होगा| इसबार मतदान करना है तो माधवी लता,  हमारी शेरनी को इस देश के पार्लियामेंट में भेजने के लिए होगा| इस बार मतदान हैदराबाद के सभी हिन्दुओं को जगाने के लिए होगा|

आपको बता दें कि नवनीत राणा ने महाराष्ट्र की अमरावती सीट से कांग्रेस और NCP की मदद से बतौर निर्दलीय प्रत्याशी चुनाव जीता था| हालांकि इस साल मार्च में नवनीत बीजेपी में शामिल हुईं और पार्टी ने उन्हें अमरावती से लोकसभा उम्मीदवार बनाया है|

About Post Author