भाजपा 240 तो कांग्रेस 99…जानें किस पार्टी को मिलीं कितनी सीटें…

KNEWS DESK- बीते 4 जून को चुनाव आयोग ने देश की सभी 543 लोकसभा सीटों के परिणाम घोषित कर दिए हैं। जिसमें भारतीय जनता पार्टी ने 240 सीटों पर जीत हासिल की तो वहीं कांग्रेस को 99 सीटें मिलीं। जानकारी के लिए आपको बता दें कि भारतीय जनता पार्टी के सूरत उम्मीदवार मुकेश दलाल के निर्विरोध चुने जाने के बाद 542 सीटों के लिए वोटों की गिनती की गई थी।

जानें किस पार्टी को मिलीं कितनी सीटें- 

भारतीय जनता पार्टी –  240

कांग्रेस – 99

समाजवादी पार्टी – 37

तृणमूल कांग्रेस –  29

डीएमके- 22

टीडीपी- 16

जेडी(यू)- 12

शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) – 9

एनसीपी (शरद पवार) – 8

शिवसेना – 7

लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) – 5

वाईएसआरसीपी- 4

आरजेडी- 4

सीपीआई(एम)- 4

आम आदमी पार्टी – 3

झारखंड मुक्ति मोर्चा – 3

जनसेना पार्टी – 2

जानकारी के लिए आपको बता दें कि भाजपा की अगुवाई वाले एनडीए यानी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन में कुल 41 दल शामिल हैं। वहीं विपक्ष के इंडिया ब्लॉक में कुल 37 पार्टियां शामिल हैं। इस लोकसभा चुनाव में सभी छोटे- बड़े दलों ने एकजुट होकर चुनाव लड़ा है हालांकि जेजेपी, अकाली दल जैसी कई पार्टियां ऐसी भी हैं जो किसी भी गठबंधन का हिस्सा नहीं हैं।

ये भी पढ़ें-  ‘मैं एक सैनिक की तरह सतर्क रहूंगी’, मंडी लोकसभा सीट से जीत के बाद बोलीं कंगना रनौत

About Post Author