सुप्रीम कोर्ट से लालू यादव को मिली बड़ी राहत, CBI की जमानत रद्द करने वाली याचिका अगली सुनवाई तक टली

KNEWS DESK… RJD प्रमुख लालू प्रसाद यादव को चारा घोटाला मामले में जमानत रद्द करने की याचिका पर फिलहाल बड़ी राहत मिली है. सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले पर सुनावाई करते हुए आज यानी 25 अगस्त को राहत दे दी है. चारा घोटाले में लालू यादव की जमानत रद्द करने के लिए CBI ने एक याचिका दायर की थी. जिसके तहत कोर्ट ने इसकी सुनवाई की है. इस केस की अगली सुनवाई 17 अक्टूबर को होनी है. जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट का फैसला अक्टूबर में आएगा.

दरअसल आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान लालू यादव के वकील कपिल सिब्बल ने कोर्ट में किडनी ट्रांसप्लांट का हवाला देते हुए कहा कि CBI लालू को फिर से दोबारा जेल भेजना चाहती है. जिस पर CBI के वकील ने इसका विरोध करते हुए कहा कि लालू यादव बैडमिंटन खेल रहे हैं. उनको जमानत देने का फैसला गलत था. जिसे कोर्ट की सुनवाई के दौरान साबित करूंगा. अब इस केस के मामले की अगली सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में 17 अक्टूबर को होने वाली है.

जानकारी के लिए बता दें कि चारा घोटाला मामले में को झारखंड हाईकोर्ट के द्वारा दी गई जमानत के फैसले के खिलाफ CBI ने 18 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की थी. इस याचिका में CBI ने लालू यादव के जमानत को रद्द करने की मांग की थी. जिसे कोर्ट ने मंजूर कर लिया था. CBI की इसी याचिका पर सुनवाई करते हुए आज सुप्रीम कोर्ट ने फिलहाल इसे टाल दिया है. अब इस मामले की अगली सुनवाई सुप्रीम कोर्ट के द्वारा अक्टूबर में होनी है. जिकसे बाद इस कोर्ट का फैसला आएगा.

यह भी पढ़ें… लालू यादव की बढ़ी मुश्किलें, CBI ने हाईकोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में दी चुनौती

About Post Author