KNEWS DESK- यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने सभी विभागों में रिक्त पदों पर जल्द नियुक्ति की प्रक्रिया प्रारंभ करने का निर्देश दिया है| आज सीएम योगी ने कहा- सभी विभागों में खाली पदों को तत्काल भरें, बिल्कुल देरी न हो| पुलिस विभाग में विभिन्न पदों पर जारी चयन की प्रक्रिया दिसंबर 2023 तक हो पूरी की जाए|
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि पदोन्नति के लिए परफॉर्मेंस को आधार बनाएं और 30 सितंबर तक विभागीय पदोन्नति पूरी की जाए| उन्होंने कहा कि क्षमता में सुधार के लिए तकनीक का उपयोग करें|
सीएम ने कहा कि भर्ती के साथ प्रशिक्षण क्षमता भी बढ़ाना जरूरी है| आकांक्षात्मक जनपद, विकास खंड और नगरीय निकायों में एक भी पद रिक्त न रहे| यहां तत्काल तैनाती की जाए| वाराणसी, प्रयागराज, गोरखपुर, अयोध्या, मथुरा, गौतमबुद्ध नगर व गाजियाबाद जनपद में कोई पद खाली न रहे| वर्तमान बजट में प्राविधानित धनराशि का यथोचित खर्च किया जाना सुनिश्चित किया जाए|
सीएम योगी ने सोमवार को लखनऊ में पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के अवसर पर अपनी विनम्र श्रद्धांजलि दी| जहां मुख्यमंत्री ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय की अंत्योदय भावना के अनुरूप यूपी सरकार प्रदेश के हर नागरिक की समृद्धि के लिए संकल्पबद्ध होकर कार्य कर रही है|
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश ने सर्वांगीण विकास का जो चमत्कार देखा है, यह पंडित दीनदयाल उपाध्याय की ही प्रेरणा है| पंडित दीनदयाल उपाध्याय ने साफ़ तौर पर कहा था कि प्रगति का पैमाना ऊंचे पायदान पर बैठे व्यक्ति से नहीं, बल्कि सबसे नीचे पायदान पर बैठे व्यक्ति से तय किया जाना चाहिए|