राजस्थान सरकार की बड़ी कार्रवाई, इन कर्मचारियों को सस्पेंड करने के आदेश किए जारी

KNEWS DESK- राजस्थान में भजनलाल शर्मा का बड़ा एक्शन देखने को मिला है। जी हां अलवर में बाहरी राज्यों की जमीनों की पावर ऑफ अटॉर्नी करना 4 उप पंजीयकों समेत 12 कर्मचारियों को महंगा पड़ गया। नियमों को ताक पर रखकर जमीनों के रजिस्ट्रेशन किए गए। सरकार ने इसमें दखल दिया तो कार्रवाई पर कार्रवाई होती चली गई। संबंधित थानों में इन अधिकारी व कर्मचारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। वहीं इस खेल में शामिल 3 उप पंजीयकों पर कार्रवाई राजस्व विभाग से होनी है। ये निलंबित भी नहीं हुए और न एफआईआर दर्ज कराई गई। जानकारों का कहना है कि इन्हें बचाने की कोशिश की जा रही है जबकि दोष इनका भी पूरा है।

ऐसे हुआ खुलासा

उप महानिरीक्षक पंजीयन एवं मुद्रांक अलवर प्रथम मुकेश कैथवाल की जांच रिपोर्ट के आधार पर खुलासा हुआ था। उन्होंने पाया था कि बहरोड़, खैरथल, हरसौली, कोटकासिम, पावटा व मांढण के उप पंजीयक कार्यालयों में हरियाणा, यूपीए दिल्ली की जमीनों की पावर ऑफ अटॉर्नी बड़ी संख्या में की गई। इनकी संख्या करीब 1 हजार थी। इनमें नियमों का ताक पर रखा गया। कर्मचारी से लेकर अफसरों ने आंखें बंद करके ये कार्य किया। रिपोर्ट सरकार तक पहुंची तो हड़कंप मच गया। वहां से 4 उप पंजीयकों समेत 12 कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया।

सरकार के आदेश पर दर्ज कराई एफआईआर

सरकार के आदेश पर उप महानिरीक्षक पंजीयन कार्यालय की ओर से इन दोषियों पर एफआइआर दर्ज कराई गई है। कोटकासिम के उप पंजीयक विक्रम सिंह व लिपिक भोलाराम, बहरोड़ की उप पंजीयक कृष्णा देवी, कार्यालय लिपिक हरिपाल सिंह, नायब तहसीलदार एवं पदेन उप पंजीयन (मूल पद भू.अभिलेख निरीक्षक) खैरथल रामकिशन, सहायक प्रशासनिक अधिकारी (पंजीयन लिपिक), तहसीलदार एवं पदेन उप पंजीयन कार्यालय खैरथल विवेक धामाणी, कनिष्ठ सहायक (पंजीयन लिपिक) तहसील एवं पदेन उप कार्यालय हरसौली खैरथल-तिजारा राजवीर पर संबंधित थानों में एफआइआर दर्ज कराई गई है। पावटा] मांढण] हरसौली में तैनात उप पंजीयकों पर अभी कार्रवाई होना बाकी है। इन कार्यालयों में तैनात कर्मचारियों पर एफआइआर हो गई है। जिसमें पावटा के कर्मचारी संदीप गुर्जर, मांढण के कर्मी जसवंत सिंह आदि शामिल हैं। गंडाला के उप पंजीयक रिटायर्ड द्वारका प्रसाद के अलावा कर्मचारी रामदास शर्मा, राजवीर यादव पर रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

ये भी पढ़ें-  ‘सब प्री प्लान था, हमें अंधेरे में रखा गया’, कांग्रेस अध्यक्ष ने नीतीश कुमार पर साधा निशाना

About Post Author