स्पेशल सेशन शुरू होते ही लोकसभा में मचा हंगामा,विपक्ष का माइक बंद किये जाने का किया गया दावा

KNEWS DESK…संसद के विशेष सत्र की शुरुआत हो गई है. लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही शुरू हो गई है। पीएम मोदी, सोनिया गांधी समेत तमाम सांसद सदन में मौजूद हैं।संसद भवन में स्पेशल सेशन शुरू होते ही लोकसभा और राज्यसभा में हंगामा भी शुरू हो गया है। विपक्ष माइक बंद किए जाने का आरोप लगाकर हंगामा कर रहा है।

नई संसद में देशवासियों का पसीना लगा’, लोकसभा में बोले पीएम मोदी-

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, नए संसद भवन में जाने से पहले देश के संसद की 75 साल की यात्रा का स्मरण कर लेते हैं। हम सब इस एतिहासिक भवन से विदा ले रहे हैं। इसमें देशवासियों का पसीना लगा है। आज़ादी के पहले यह सदन इंपीरियल लेजिस्लेटिव काउंसिल का स्थान हुआ करता था। आजादी के बाद इस भवन को संसद भवन की पहचान मिली। संसद का पुराना भवन आने वाली पीढ़ी को प्रेरणा देगा ।


            

About Post Author